बुलंदशहर
अलीगढ़ जनपद के पिसावा थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर के पांच लोगों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। बता दें कि यह परिवार
अलीगढ़ जनपद के पिसावा थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर से बच्चे का मुंडन कराने आए थे। परिवार के पांच लोग गंगा स्नान करते समय डूब गए।
एक महिला को लोगों ने डूबते समय ही निकाल लिया लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। चार लोगों की तलाश जारी है। सोमवार सुबह को 11 बजे अनूपशहर में गंगा स्नान करते समय 41 वर्षीय नीरज पत्नी अजीत सिंह, 18 वर्षीय दीपक पुत्र अजीत निवासी गांव मिठोली, 25 वर्षीय रवि पुत्र हरपाल, 28 वर्षीय कल्पना देवी पत्नी मनोज कुमार, 37 वर्षीय शशि देवी पत्नी मुनेंद्र निवासी गांव जलालपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ डूब गए।
कुछ युवकों ने 41 वर्षीया नीरज को बाहर निकाल लिया और अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसडीएम बीके गुप्ता, तहसीलदार बालेंद्र भूषण बर्मा, पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार गोताखोर लेकर मौके पर पहुंचे और डूबे चार लोगों की तलाश प्रारंभ करा दी है।