सहारनपुर
सरसावा थाना क्षेत्र के सौराना गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में शनिवार शाम हुए भीषण विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर अब पांच हो गई है, जबकि एक घायल का पीजीआई चंडीगढ़ में अभी उपचार चल रहा है। गत दिवस तीन की मौत की पुष्टि हुई थी, जबकि दो लापता थे।
सरसावा थाना क्षेत्र के सौराना गांव में पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, इसमें शनिवार शाम करीब छह बजे भीषण विस्फोट हो गया। इसमें वहां पर काम कर रहे लोग आग की चपेट में आ गए। बारूद के ढेर में लगी आग से जलकर फैक्ट्री मालिक राहुल पुत्र किरण निवासी सलेमपुर, सागर पुत्र राकेश निवासी बलवन्तपुर, कार्तिक पुत्र जोगिंद्र निवासी बलवन्तपुर, वर्धनपाल पुत्र अर्जुन सिंह निवासी सलेमपुर, सुमित पुत्र सोहनवीर निवासी सलेमपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर की मौत हो गई।
इसी के साथ ही आपको बता दें कि एसएसपी आकाश कुमार ने बताया कि वंश पुत्र संदीप निवासी सलेमपुर थाना सरसावा गंभीर रूप से झुलसे हैं। इनका पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को सकुशल निकालने तथा दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को दुर्घटना के कारणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।