City Headlines

Home » पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का लापता बेटा दस घंटे बाद मिला

पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का लापता बेटा दस घंटे बाद मिला

पंजाब पुलिस ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के लापता बेटे को बरामद कर लिया है। डिप्टी स्पीकर का बेटा बुधवार की सुबह करीब चार बजे से लापता था। पुलिस ने छात्र काे परिजनाें काे सुपुर्द कर दिया है।

by Mansi Rathi

पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी का बेटा सुखमन पटियाला के नाभा में स्थित पीपीएस स्कूल के हॉस्टल से आज सुबह करीब चार बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। इस बारे में तब पता चला, जब स्कूल में क्लास के दाैरान वह उपस्थित नहीं था। सुखमन के
लापता हाेने की सूचना से स्कूल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। इसकी तुरंत सूचना सुखमन के परिजनाें और पुलिस को दी गई।

डिप्टी स्पीकर रोड़ी का बेटा पीपीएस स्कूल में 10वीं का छात्र है और स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था। हालांकि अभी तक उसके गायब होने की
वजह पता नहीं चल सकी है। जब सारे मामले की सूचना पटियाला पुलिस और रोड़ी को मिली तो तुरंत सुखमन की तलाश शुरू की गई। करीब 10 घंटे बाद सुखमन को पुलिस ने पीपीएस स्कूल के पास से बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। सुखमन स्कूल से क्यों गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अभी तक बच्चे के बयान दर्ज नहीं किए हैं।

READ ALSO: एयरटेल ने राजस्थान में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अपने नेटवर्क को और मजबूत किया

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.