City Headlines

Home Uncategorized नॉटी दुल्हन का Video वायरल; फोटोशूट के दौरान दूल्हे को स्विमिंग पूल में दे दिया धक्का, देखिए फिर क्या हुआ

नॉटी दुल्हन का Video वायरल; फोटोशूट के दौरान दूल्हे को स्विमिंग पूल में दे दिया धक्का, देखिए फिर क्या हुआ

by

सोशल मीडिया पर आए दिन क्यूट दुल्हनों से जुड़े वीडियोज (Cute Bride Videos) वायरल होते रहते हैं. वैसे, यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि दुल्हनों से जुड़े कंटेंट सोशल मीडिया यूजर्स बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं. यही कारण है कि जब भी ऐसा कोई वीडियो इंटरनेट पर अपलोड होता है, तो वह फौरन वायरल भी हो जाता है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक नॉटी दुल्हन (Naughty Dulhan) का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वेडिंग फोटोशूट (Wedding Photoshoot) के दौरान दुल्हन को अचानक मस्ती सूझती है और वह दूल्हे को धक्का देकर स्विमिंग पूल में गिरा देती है. लेकिन दूल्हा भी बड़ा होशियार निकला. इस दौरान उसने जो कुछ किया, वह आपको भी बड़ा जोरदार लगेगा. वैसे, प्यार में पड़ना किसे कहते हैं यह वीडियो उसका जीता जागता सबूत भी है.

वो दिन गए जब शादियों में केवल रीति-रिवाज और रस्मों की ही बातें हुआ करती थीं. अब तो शादी समारोहों में दूल्हा-दुल्हन भी मस्ती करने से कतराते नहीं हैं. खासकर जब कोई प्री-वेडिंग या वेडिंग शूट की बात हो रही हो. अब जरा वायरल हो रहे इस वीडियो को ही ले लीजिए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के जोड़े में दूल्हा और दुल्हन फोटोशूट करा रहे हैं. लेकिन इस दौरान दुल्हन के दिमाग में कुछ और ही चल रहा होता है. फोटोग्राफर को पोज देने के दौरान दुल्हन अचानक से दूल्हे को पूल में धकेल देती है. लेकिन दूल्हा उससे भी ज्यादा तेज निकला. वह पूल में अकेले नहीं गिरता, बल्कि दुल्हन को भी पकड़कर साथ में कूद जाता है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान तैर जाएगी.

यहां देखिए नॉटी दुल्हन का वीडियो

दूल्हा-दुल्हन के इस क्यूट से वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर theadorableweddings नाम के पेज पर शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, प्यार में पड़ना किसे कहते हैं, इस वीडियो को देखकर पता चल जाएगा. चार दिन पहले अपलोड हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अब तक 2 लाख 91 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘उम्मीद है दुल्हन ने वाटरप्रूफ मेकअप करवाया होगा.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, छोटी बच्ची हो क्या? एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, हम तो डूबेंगे सनम…तुमको भी साथ ले डूबेंगे. कुल मिलाकर नॉटी दुल्हन का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Leave a Comment