City Headlines

Home Uncategorized नीता अंबानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ‘एनुअल इंडिया कॉन्फ्रेंस’ में भारत की समृद्ध विरासत और वैश्विक प्रभाव पर करेंगी मुख्य भाषण

नीता अंबानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ‘एनुअल इंडिया कॉन्फ्रेंस’ में भारत की समृद्ध विरासत और वैश्विक प्रभाव पर करेंगी मुख्य भाषण

by Suyash Shukla

भारत की समृद्ध विरासत, आर्थिक ताकत और वैश्विक प्रभाव पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 15-16 फरवरी को आयोजित ‘एनुअल इंडिया कॉन्फ्रेंस’ में खास चर्चा होगी। इस सम्मेलन में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी मुख्य भाषण देंगी, जिसमें वह भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था, उत्कृष्ट कला और परंपराओं के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा करेंगी।

इस वर्ष का सम्मेलन ‘फ्रॉम इंडिया टू द वर्ल्ड’ थीम पर आधारित है, जो भारत की वैश्विक यात्रा को रेखांकित करता है। नीता अंबानी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया के साथ फायरसाइड चैट में भी हिस्सा लेंगी, जहां भारतीय संस्कृति और आधुनिक दुनिया में भारत की भूमिका पर विचार करेंगे।

नीता अंबानी ने भारतीय कला, शिल्प, खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कई पहलें की हैं, जो भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती से स्थापित करती हैं। उनके नेतृत्व में सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा मिला है, जिससे भारत की सॉफ्ट पावर को वैश्विक स्तर पर बल मिला है।