City Headlines

Home Uncategorized धूप और लू से बचाने में बड़ी मददगार हैं ये कार, 3 लाख रुपये से भी कम है कीमत

धूप और लू से बचाने में बड़ी मददगार हैं ये कार, 3 लाख रुपये से भी कम है कीमत

by

Used Car Under 3 Lakh: इस साल की बढ़ती हुई गर्मी किसी से छिपी नहीं है और ऐसे में आप खुद या अपने परिवार को बाइक या स्कूटर लेकर जाते हैं तो लू और तेज धूप का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कुछ सस्ती कार (Affordable car) के बारे में बताने जा रहा है. ब्रांड न्यू की तुलना में इन कार्स की कीमत 3 लाख रुपये से कम है. इन कार्स की डिटेल्स देखने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ मोबाइल में घर बैठकर या फिर या फिर दफ्तर में रहकर कार की जानकारी ले सकते हैं.

used car under 3 lakh: maruti car under 3 lakh

3 लाख रुपये से कम में एक मारुति की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कार्स 24 पर मारुती ए स्टार कार मौजूद है. यह एबीएस के साथ आती है और सेकेंड हैंड कंडिशन की कार है. इस सेकेंड हैंड कार की कीमत 2,72,799 रुपये है. दिल्ली में आरटीओ में रजिस्टर्ड यह कार पेट्रोल पर चलती है और फर्स्ट ऑनर कार है. इतना ही नहीं यह एक ऑटोमैटिक कार है, जिससे यूजर्स को बाहर गियर बदलने की झंझट नहीं होगी. इस कार का रजिस्ट्रेशन साल 2013 के अगस्त महीने में हुआ था.

used car under 3 lakh: Wagon R second hand car price

सेकेंड हैंड कार में वेगनआर कार भी है. यह Maruti Wagon R 1.0 LXI MANUAL कार 48 हजार किलोमीटर तक चल चुकी है और दिल्ली में रजिस्टर्ड है. पेट्रोल पर चलने वाली ये कार साल 2010 का मॉडल है और यह एक सेकेंड ऑनर कार है. इसका इंश्योरेंज 2023 के मई महीने तक वैध है. इस कार की कीमत 2.44 लाख रुपये रखी गई है.

used car under 3 lakh: second hand honda brio

अगर होंडा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की यह कार सिर्फ 2,50,000 रुपये में खरीदा जा सकती है. यह कार साल 2012 का मॉडल है और दिल्ली में रजिस्टर्ड है. कार देखो नाम की वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह कार अभी तक 33 हजार किलोमीटर तक ही चली है. इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया गया है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. पेट्रोल फ्यूल पर चलने वाली यह कार मैनुअल है.

Leave a Comment