आज का दिन रामायण की ‘सीता’ यानी दीपिका चिखलिया टोपीवाला के लिए बेहद खास है। आज उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी नजारा टीवी की सबसे लोकप्रिय टीवी श्रृंखला ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ ने अपने दो सौ एपिसोड पूरे कर लिए हैं। आइए आपको बताते हैं इस खुशी के मौके पर दीपिका चिखलिया ने क्या कहा है।
दीपिका चिखलिया अपने शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के दो सौ एपिसोड पुरे होने की खुशी को अपने क्रू के संग सेलिब्रेट करती नजर आईं। इस मौके पर वे गुलाबी रंग के साड़ी में दिखीं। दीपिका ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज का दिन हम सबके लिए बेहद खास है। पहले मेरी पहचान सिर्फ एक अभिनेत्री के रूप में होती थी, लेकिन अब मैं निर्माता के रूप में भी पहचानी जाउंगी’।
दीपिका चिखलिया अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘इस शो की सफलता का श्रेय मेरी पूरी टीम को जाता है। उन्होंने काफी मेहनत की है। मेरे लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं अपनी क्रू का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं’।
‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के दो सौ एपिसोड पूरे होने की खुशी में मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर शो में अहम भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री शगुन सिंह भी मौजूद रहीं। वे गुलाबी स्कर्ट और ब्लैक टॉप में बेहद हसीन दिख रही थीं।
अभिनेत्री और निर्माता दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने एक नए ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के पोस्टर का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ केक काटा। डीसीटी मूवीज द्वारा निर्मित यह शो हर सोमवार से शुक्रवार नजारा टीवी पर प्रसारित होता है।