विदेशी बाजारों से मिले संकेतों और दिग्गज शेयरों में खरीद से शेयर बाजार में आज (Stock Market Today) दो सत्र से जारी गिरावट थम गई है. मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. मंगलवार को सेंसेक्स 777 अंक की बढ़त के साथ 57,356 के स्तर पर और निफ्टी 247 अंक की बढ़त के साथ के 17201 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में चौतरफा खरीद (stock trading) दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा फायदा रियल्टी सेक्टर में देखने को मिला है. वहीं आज कारोबार के दौरान निवेशक भविष्य को लेकर ज्यादा सकारात्मक दिखे. निफ्टी इंडिया विक्स यानि वॉलिटिलिटी इंडेक्स आज करीब 10 प्रतिशत गिरा है.
क्यों आई शेयर बाजार में बढ़त
शेयर बाजार में मंगलवार को आई बढ़त अमेरिकी बाजारों में आई तेजी की वजह से देखने को मिली है. ट्विटर के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और बाजार आधा प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर बंद हुए हैं. कच्चे तेल में बढ़त, फेडरल रिजर्व के द्वारा दरों में बढ़ोतरी की आशंका और चीन में लॉकडाउन की खबरों के बीच अमेरिकी बाजार में निवेशकों के वापस लौटने से संकेत बने हैं कि बाजार इन नकारात्मक संकेतों के असर से बाहर निकल रहा है और आर्थिक जगत से जुड़े नए डेवलपमेंट पर प्रतिक्रिया दे रहा है. विदेशी बाजारों में बढ़त से घरेलू बाजार में भी खरीद देखने को मिली है और निवेशकों ने निचले स्तरों पर पहुंचे मजबूत शेयरों में खरीदारी कि जिसका असर प्रमुख इंडेक्स और पूरे बाजार पर देखने को मिला. निवेशक आने वाले समय में कंपनियों से बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रहे हैं. इसलिये चुनिंदा स्टॉक्स में तेज खरीदारी देखने को मिल रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है, जिसकी वजह से प्रमुख इंडेक्स को भी अपनी बढ़त मजबूत करने में मदद मिली है.
कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत से ही तेजी देखने को मिली जो कारोबार के अंत तक और मजबूत हो गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है, जिसकी वजह से प्रमुख इंडेक्स को भी अपनी बढ़त मजबूत करने में मदद मिली है. वहीं आज बाजार में सभी सेक्टर में बढ़त रही, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 850 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली. रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है. वहीं पावर ग्रिड, टाइटन और एमएंडएम में करीब 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स में शामिल सिर्फ 4 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें एक्सिस बैंक में 0.7 प्रतिशत की गिरावट रही, लाल निशान में बंद होने वाले अन्य स्टॉक एशियन पेंट्स, मारुति और टीसीएस रहे, हालांकि इनकी गिरावट सीमित ही रही. आज सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी सेक्टर इंडेक्स (3.57 प्रतिशत), सरकारी बैंक (2.32 प्रतिशत) और ऑटो सेक्टर इंडेक्स (2.8 प्रतिशत) में दर्ज हुई है.