देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार फिर से डरा रही है. विशेषज्ञ भारत में कोविड 19 (Covid 19) की चौथी लहर की आशंका जता रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Cases in India) के 2927 नए केस सामने आए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो यह नए केस मंगलवार को सामने आए मामलों की तुलना में 17.8 फीसदी अधिक हैं. वहीं 24 घंटे में देश में 32 लोगों की मौत कोरोना वायरस (Covid 19 Deaths in India) से हुई है. ऐसे में इन दिनों कोरोना को लेकर चिंता जताई जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 16,279 हो गए हैं. वहीं देश में 24 घंटे में 2252 लोगों को कोरोना से ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है. भारत में कोरोना की रोजाना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.58 फीसदी हो गई है. अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4,30,65,496 हो गए हैं. साथ ही 4,25,25,563 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 5,23,654 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में अब तक 1 अरब 88 करोड़ 19 लाख 40 हजार 971 टीकाकरण हो चुका है.
86 फीसदी युवा आबादी को लगी दोनों डोज
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को जानकारी दी थी किदेश की 86 फीसदी से अधिक युवा आबादी को कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं. इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन की 188 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. भारत में मंगलवार को शाम सात बजे तक कोविड-रोधी टीके की 19,67,717 डोज दी गई थीं. भारत ने 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकों की एहतियाती डोज देना शुरू किया था. 18 साल से अधिक आयु के लोग, जिन्हें टीकों की दूसरी डोज लिए 9 महीने पूरे हो चुके हैं, वे एहतियाती खुराक ले सकते हैं.
पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात
देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर बनाए हुए हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोरोना के हालात पर चर्चा करेंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक में देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि देश के कुछ राज्यों ने फेस मास्क को जरूरी कर दिया है.