City Headlines

Home Uncategorized दुबग्गा: अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, हादसे होने के बाद भी नहीं खुल रही अधिकारियों की नींद

दुबग्गा: अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, हादसे होने के बाद भी नहीं खुल रही अधिकारियों की नींद

by City Headline

दुबग्गा चौकी क्षेत्र हरदोई रोड पर नगर निगम जोन 6 में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। नगर निगम के अधिकारीगणों की लापरवाही के चलते रोडसाइड अतिक्रमणकारियों का अंबार लग रहा है। बता दें कि इससे हाईवे हरदोई रोड सिंगल होने के कारण और रोड के किनारे अतिक्रमणकारियों के चलते आने जाने वालों और राहगीरों की जान को खतरा रहता है।

आपको बता दें कि अतिक्रमणकारियों के चलते कोई बड़ा हादसा भी होने की आशंका रहती है। साथ ही दुबग्गा चौकी से चंद कदम दूरी पर मछली मंडी गेट के सामने रोड के किनारे खुले में चिकन मटन काटा जा रहा है कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है और इस मामले पर पुलिस का कोई भी कोई हस्तक्षेप नहीं है।

नगर निगम जोन 6 अधिकारी गण वहां पर अतिक्रमण हटाते हैं जहां पर आवश्यकता नहीं है। जहां बड़ी मात्रा में हरदोई रोड पर अतिक्रमणकारियों ने रोडसाइड कब्जाकर रखा है वहां पर अधिकारीगण मौन साधे हैं। अवैध तरीके से कई सालों से जमे हुए अतिक्रमणकारियों को ना हटाते हुए नगर निगम अधिकारी गण शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करते नजर आ रहे हैं।

सिंगल रोड से बड़ी मात्रा में ट्रक, बस, कार, डंफ़र और बाइक से राहगीर निकलते रहते हैं। जिससे अधिकतर रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। अतिक्रमणकारियों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त रहती है। हरदोई रोड पर कई बड़े-बड़े हादसों भी हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी नगर निगम जोन 6 अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है।

अगर देखा जाए तो अधिकारियों को सिर्फ सीतापुर आई एम रोड दिखाई देती है उसके अलावा कुछ नहीं दिखाई देता। जहां पर कई सालों से अभय तरीके से अतिक्रमणकारी बसे हुए हैं उनकी तरफ देखते हुए भी नगर निगम जोन 6 अधिकारीगण नजरअंदाज कर देते हैं। अतिक्रमणकारीयों को नगर निगम जोन 6 अधिकारीगण हटाने में नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment