City Headlines

Home Uncategorized दिव्यांगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कैसे लें, 250 से 500 रुपये के प्रीमियम में कौन सा प्लान है बेहतर

दिव्यांगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कैसे लें, 250 से 500 रुपये के प्रीमियम में कौन सा प्लान है बेहतर

by

स्वास्थ्य बीमा कवर (Health insurance policy) की जरूरत हर किसी को पड़ती है. लेकिन दिव्यांगों के लिए यह जरूरत कुछ और बड़ी होती है. उनके स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए और पर्याप्त देखभाल के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर ज्यादा जरूरी है. यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है और उसे बीमा कवर (Mediclaim) के अंतर्गत लाभ मिल जाए, तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. कई दिव्यांग जन ऐसे होते हैं जिन्हें अपने देखभाल और भरण-पोषण के लिए परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में उनके लिए पर्याप्त बीमा कवर सबसे बड़ी जरूरत है. बीमा प्लान ऐसा होना चाहिए जिसमें कम प्रीमियम (Health insurance premium) चुकाकर अधिक फायदा मिल सके.

दिव्यांग के लिए बीमा देने से पहले उसके परिवार की कमाई क्षमता देखी जाती है. कई कंपनियां हेल्थ कवर और प्रीमियम तय करने के लिए दिव्यांग के आय पर गौर करती है. यहां तक कि बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देखने के बाद ही प्रीमियम पेमेंट और कुल कवरेज निर्धारित करती हैं. इस मामले में सरकारी कंपनियां प्राइवेट कंपनियों से किसी मामले में पीछे नहीं हैं. ऐसी ही एक सरकारी स्कीम है जिसका नाम है निर्मला हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम. यह स्कीम नेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाई जाती है जो सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, मेंटल रिटार्डेशन और मल्टीपल डिसएबिलिटीज के लिए है.

दिव्यांगों के लिए पॉलिसी

निर्मला हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लेने के लिए दिव्यांग को मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं. जो व्यक्ति यह पॉलिसी लेना चाहता है, उसे नेशनल ट्रस्ट के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस पॉलिसी के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. इस बीमा के लिए वैध विकलांगता प्रमाण पत्र देना होगा. इसमें बीमाधारक को 1 लाख रुपये की कवरेज दी जाती है. अस्पताल में भर्ती होने की खर्च सीमा 70,000 रुपये, ओपीडी के लिए 14,500 रुपये, वैकल्पिक चिकित्सा के लिए 4500 रुपये और आने-जाने के खर्च के लिए 4500 रुपये दिए जाते हैं.

निर्मला हेल्थ इंश्योरेंस देने के लिए परिवार की आय देखी जाती है. अगर परिवार की आय 15,000 रुपये से कम है तो 250 रुपये का प्रीमियम होगा. परिवार की आय 15,000 रुपये से अधिक है तो 500 रुपये का प्रीमियम होगा.

दूसरी सरकारी स्कीम स्वावलंबन हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है. इसे 2 अक्टूबर 2015 को शुरू किया गया था. यह स्कीम न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी चलाती है. स्वावलंबन के अंतर्गत अंधापन, कम दृष्टि, कुष्ट रोग, बहरापन, लोको-मोटर विकलांगता, मेंटल रिटार्डनेस और मानसिक बीमारियों से पीड़ित लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है. 18-65 वर्ष के दिव्यांग इस प्लान को ले सकते हैं. परिवार की कमाई प्रति वर्ष 3 लाख से कम होनी चाहिए. इसमें 2 लाख तक की कवरेज मिलती है. प्रीमियम के तौर पर हर साल 3100 रुपये का प्रीमियम आता है. इसमें बीमित व्यक्ति से केवल 10 परसेंट राशि ली जाती है, बाकी सरकार देती है. स्कीम में दिव्यांग व्यक्ति, जीवनसाथी और दो बच्चे कवर होते हैं.

Leave a Comment