दिल्ली दंगों (Delhi Violence) के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है. दिल्ली हाई कोर्ट में दिल्ली दंगे के लिए साज़िश रचने और UAPA के मामले में उमर खालिद (Umar Khalid) और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई टली गई है. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील SPP अमित प्रसाद ने आरोपियों के बयान से संबंधित दस्तावेजों के लिए कोर्ट से समय मांगा, जिसपर कोर्ट (Delhi High Court) ने आज सुनवाई टाल दी. कोर्ट मामले में 24 मई को अगली सुनवाई करेगा.