सुबह- सुबह ही सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। बता दें कि शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। शुक्रवार को राष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। ना तो कीमतों में तेजी आई है और ना ही कीमत कम हुई है। यह 16वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
आइए जानते हैं कि दिल्ली से मध्यप्रदेश तक देश के तमाम राज्यों में आज 1 लीटर पेट्रोल- डीजल के लिए क्या कीमत देनी होगी। अगर सबसे पहले बात करें दिल्ली की तो यहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज यानी कि शुक्रवार को भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और 1लीटर डीजल के दाम 96.67 रुपये पर ही स्थिर बने हुए हैं।
साथ ही अगर बात करे यूपी की तो आगरा में भी शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 105.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 97.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है। तो वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.91 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। गोरखपुर में पेट्रोल 105.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.05 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।
पंजाब स्थित चंडीगढ़ में देखें तो यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 104.74 रुपये और डीजल की कीमत 90.83 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 105.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 93.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लुधियाना में पेट्रोल के दाम 105.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।