City Headlines

Home Uncategorized दिल्ली सरकार का मजदूरों को तोहफा, महिलाओं के बाद अब मजदूर भी फ्री में कर सकेंगे बस यात्रा

दिल्ली सरकार का मजदूरों को तोहफा, महिलाओं के बाद अब मजदूर भी फ्री में कर सकेंगे बस यात्रा

by

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जहां महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के रूप में बड़ी सौगात देने के बाद आप पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली में अब निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को दिल्ली सरकार की बसो में किराया नहीं देना होगा. जी अब से मजदूर भी दिल्ली में फ्री बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इस दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) ने ऐलान किया है कि दिल्ली में निर्माण स्थल पर लगे बेलदार, मिस्त्री, बढ़ई, इलेक्ट्रिशन, गार्ड व अन्य मजदूरों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार आज से मुफ्त बस पास देगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि आज हमने बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इस दौरान दिल्ली में निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मज़दूरों को आने जाने के लिए अब रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे. इसके लिए सबको मुफ्त बस पास की सुविधा दी जा रही है.

कंस्ट्रक्शन कार्य से जुड़े लोगों के लिए शुरू हुई मुफ़्त बस पास योजना

दिल्ली में निर्माण श्रमिकों के लिए आज मुफ़्त बस पास योजना शुरू की गई। निर्माण स्थल पर काम कर रहे बेलदार, मिस्त्री, बढ़ई, इलेक्ट्रिशन, गार्ड व अन्य मज़दूर इसका लाभ उठा सकते हैं.

मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal का प्रयास है कि मजदूरों की अधिकतम सहायता की जाए। ये दिल्ली के निर्माता है। pic.twitter.com/RlRmGrLVSv

— Manish Sisodia (@msisodia) May 4, 2022

दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए जारी किए फ्री बस पास

दिल्ली सरकार केवल उन्हीं मजदूरों के लिए फ्री बस पास जारी करेगी. जो लोग निर्माण स्थल के काम से जुड़े हुए हैं. ऐसे लोगों को दिल्ली सरकार की ओर से पास दिया जाएगा. बसों में यह पास दिखाने पर उनसे कंडक्टर द्वारा पैसे नहीं लिए जाएंगे. गौरतलब है कि साल 2019 में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने महिलाओं के लिए बस में मुफ्त सफर की शुरुआत की थी.

कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के खाते में भेजे 5-5 हजार रुपए

बता दें कि दिल्ली सरकार ने बीते अप्रैल महीने में 23,256 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए 11.6 करोड़ रुपए का अनुदान जारी किया है. दिल्ली सरकार इन मजदूरों के खाते में 5 हजार रुपए ट्रांसफर कर रही है. वहीं, राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस अनुदान को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार ने सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को शहर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सर्दियों के दौरान लगाए गए निर्माण प्रतिबंध के कारण काम के नुकसान के लिए 5,000 का अनुदान देना शुरू कर दिया है.

Leave a Comment