दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत प्राप्त हो चुका है। इस बार आम आदमी पार्टी (आप) को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिली है, जिसके कारण चुनाव परिणाम पर हर कोई ध्यान लगाए हुए है। इस बार कांग्रेस भी चुनावी मैदान में है, लेकिन वह मुकाबला त्रिकोणीय बनाने में सफल नहीं हो पाई।
नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, बाबरपुर, ओखला, मालवीय नगर, बिजवासन, मादीपुर, पटपड़गंज, और गांधी नगर जैसी प्रमुख सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जहां बीजेपी की बढ़त है। कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशी का मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है, लेकिन बीजेपी आगे चल रही है।
जंगपुरा में मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह से कड़ी चुनौती मिल रही है, हालांकि, सिसोदिया को बढ़त हासिल है। बाबरपुर में गोपाल राय के मुकाबले बीजेपी से अनिल वशिष्ठ और कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान हैं, लेकिन गोपाल राय आगे हैं।
ओखला में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान को AIMIM के शिफा-उर-रहमान और कांग्रेस की अरीबा खान से मुकाबला है, लेकिन बीजेपी की बढ़त दिख रही है। मालवीय नगर में सोमनाथ भारती का मुकाबला बीजेपी के सतीश उपाध्याय से है, और यहां भी बीजेपी आगे है।
बिजवासन में कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने के बाद इस सीट पर बीजेपी की बढ़त है। मादीपुर में राखी बिड़लान की ओर से आप को मजबूती मिल रही है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस से भी उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं, लेकिन बीजेपी आगे है।
पटपड़गंज में अवध ओझा का मुकाबला बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी से है, और गांधी नगर में अरविंदर सिंह लवली का मुकाबला आप के नवीन चौधरी से है, जहां बीजेपी की बढ़त है।
इन सीटों पर बीजेपी की मजबूती साफ नजर आ रही है, जबकि आप और कांग्रेस को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।