City Headlines

Home Delhi दिल्ली में AAP को बड़ा झटका! स्पीकर राम निवास गोयल ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास, बताई ये वजह

दिल्ली में AAP को बड़ा झटका! स्पीकर राम निवास गोयल ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास, बताई ये वजह

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है। स्पीकर राम निवास गोयल ने चुनाव राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। इस संबंध में उन्होंने केजरीवाल को भी पत्र लिखा है।

by Kajal Tiwari

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के सीनियर विधायक राम निवास गोयल ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। राम निवास गोयल ने इस संबंध में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि वह अब अपनी उम्र के कारण चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहेंगे लेकिन पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे।

केजरीवाल को लिखे पत्र में कही ये बातें

पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में राम निवास गोयल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से शहादरा विधान सभा के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निभाया है। आपने मुझे हमेशा बहुत सम्मान दिया है जिसके लिए सदा आपका आभारी रहूंगा। पार्टी और सभी विधायकों ने भी मुझे बहुत सम्मान दिया है, इसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूं। अपनी आयु के कारणों से स्वयं को चुनावी राजनीति से अलग करना चाहता हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर तन-मन-धन से सेवा करता रहूंगा। आपके द्वारा जो भी दायित्व मुझे सौंपा जाएगा उसको निभाने की कोशिश करुंगा।