City Headlines

Home Uncategorized दिल्ली में ‘मिशन बुलडोजर’ जारी, मदनपुर खादर में लोगों का विरोध-पथराव, MLA अमानतुल्लाह खां हिरासत में

दिल्ली में ‘मिशन बुलडोजर’ जारी, मदनपुर खादर में लोगों का विरोध-पथराव, MLA अमानतुल्लाह खां हिरासत में

by City Headline

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने अधीन क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया है। इस दौरान अतिक्रमण मिलने की सूरत में इसे हटाने की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। इस कार्रवाई के तहत रोहिणी में सड़क किनारे झुग्गियां हटाई गई। मदनपुर खादर में वहां मौजूद लोग अतिक्रमण का विरोध कर रहे हैं। वहीं दिल्ली के रोहिणी इलाके में केएन कटजू के 2 किलोमीटर लंबे रास्ते पर गैरकानूनी तरीके से जितने भी अतिक्रमण थे उनको हटाया जा रहा है।

बुलडोजर की मदद से सड़क के किनारे लगी झुग्गियों को हटाने का काम किया जा रहा है। शुरुआत में MCD के कर्मचारी इन झुग्गियों को हाथों से तोड़कर उसका सामान ट्रक में भर रहे थे। बोद में बुल्डोजर आने के बाद बांकी अतिक्रमण को हटाया गया।

इसके अलावा मदनपुर खादर इलाके में भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। इस अतिक्रमण वाले इलाके में कुछ लोग इस कार्रवाई का विरोध करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल वहां के स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क बंद कर दिया था।

बुलडोजर को रोकने के लिए सड़क पर पत्थर और लोहे के रौड रख दिए गए थे। मदनपुर के लोगों का कहना है कि इस तरह से उनका घर और सामान तोड़ देना बिल्कुल गलत है जिसके बाद से तमाम लोग सड़क पर आकर हंगामा करने लगे। इस बीच लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया है जिसमे पुलिस-पत्रकार सहित कई लोगों के चोटिल होने की खबर है।

इस बीच AAP नेता अमानतुल्लाह खान मौके पर पहुंचे और बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि कंचन कुंज में BJP के इशारों पर MCD द्वारा ग़रीबों के मकानों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है, मौक़े पर पहुंच कर मैंने अभी कार्रवाई को रुकवाया है और अधिकारियों से बात चल रही है। मेरा वादा है किसी भी गरीब को बेघर नहीं होने दूंगा। पुलिस के उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन न मानने पर सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Comment