नई दिल्ली
मुंडका इलाके में शुक्रवार शाम को तीन मंजिला इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 लोग घायल हो गए है। घायलों को ग्रीन कारिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची दमकल की 30 गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हुई है। पुलिसकर्मी भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। आग की बढ़ रही लपटों के बीच स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय देते हुए 20 लोगों को बाहर निकलने में मदद की।
बता दें कि कई लोगों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई। जहां पर सीसीटीवी कैमरों और राउटर निर्माण कंपनी का कार्यालय व गोदाम है। इस इमारत में अलग-अलग कंपनियों का कार्यालय था।
शुक्रवार शाम 4.45 बजे मुंडका के तीन मंजिला इमारत में आग लगने की जानकारी मिली। आग लगने के दौरान कार्यालय में काफी लोग मौजूद थे। कुछ ने आग लगते ही वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर लोग आग में फंस गए। पहली मंजिल पर लगी आग तुरंत ऊपर की मंजिलों में फैल गई। इमारत से आग की लपटें निकलने लगीं। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत व बचाव का काम शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग को नियंत्रित कर लिया गया है। अब कूलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद ही जानमाल की क्षति का आकलन किया जा सकेगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के दौरान इमारत के प्रथम तल पर कर्मचारियों की मीटिंग चल रही थी। इसमें 50 कर्मचारी मौजूद थे। मीटिंग के दौरान ही आग लगी और अफरातफरी मच गई। आशंका जताई जा रही है कि कई और लोग इस आग में फंसे होंगे। हालांकि, सर्च आपरेशन के बाद ही इसको लेकर आगे की बात कही जा सकती है। यह इमारत रोहतक रोड के किनारे ही स्थित है। ऐसे में आग की लपटें ऊपर उठने के दौरान मेट्रो का परिचालन भी कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया। बाद में आग पर काबू पाए जाने के बाद परिचालन फिर से शुरू किया गया।
उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि अभी आग बुझाने का कार्य पूरा हुआ है। अब कूलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। कूलिंग की प्रक्रिया खत्म होने के बाद सर्च आपरेशन चलाया जाएगा। अभी तक एक महिला का शव निकाला गया है। सर्च आपरेशन के बाद ही इस बारे में आगे की जानकारी दी जा सकती है। बता दें कि आग की घटना में सतीश कुमार, हरेंद्र, प्रदीप, आशु, संध्या, धनवंती, बिजली, हरजीत सहित 12 लोग घायल हुए हैं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में भीषण आग की घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि मरने वालों के स्वजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ट्वीट कर कहा कि हादसे से हतप्रभ और सदमे में हूूं। मैं अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं और घटना पर निगाह है। हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और फंसे हुए लोगों को बचाने में लगे हुए रहे। भगवान सबकी रक्षा करें।