देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम आज संगम विहार करनी सिंह शूटिंग रेंज मार्ग पर सड़क किनारे लगे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए ड्राइव चला रही है. सूत्रों के अनुसार, फिलहाल SDMC का दस्ता पहुंच गया है. साथ ही आज केवल सड़क किनारे के अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी. फिलहाल SDMC एक्शन चल रहा है. इस दौरान दस्ते ने करनी सिंह शूटिंग रेंज पर अवैध निर्माण किए गए कब्जे को खाली करा रहा है.
वहीं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) आज संगम विहार करनी सिंह शूटिंग रेंज मार्ग पर सड़क किनारे लगे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए 4 मई से 13 मई तक एंटी एनक्रोचमेंट ड्राइव चला रही है. इस दौरान SDMC के दस्ते ने सड़क किनारे बनी कई दुकानों को तोड़ा है. वहीं, चैयरमेन सेंट्रल कमेटी राजपाल सिंह ने बताया कि करनी सिंह स्टेडियम रोड से ड्राइव की शुरुआत की है, फेज वाइज कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि केवल सड़क किनारे के अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी.
करणी सिंह शूटिंग रेंज इलाके में SDMC ने चलाया अतिक्रमण अभियान
Delhi | South Delhi Municipal Corporation conducts an anti-encroachment drive in the Karni Singh Shooting Range area in Tughlakabad pic.twitter.com/mlkNAUr81f
— ANI (@ANI) May 4, 2022
चैयरमेन सेंट्रल कमेटी राजपाल सिंह बोले- AAP और कांग्रेस पार्टी के आरोप झूठे
इस मामले में चैयरमेन सेंट्रल कमेटी राजपाल सिंह ने कहा कि शाहीन बाग हो या जामिया. जहां पर भी अवैध निर्माण होगा. वहां कारवाई करेंगे. क्योंकि लोगों ने हवुआ बना रखा है हमारे लिए सभी इलाके बराबर है. जो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में रुकावट पैदा करेगा. उसके खिलाफ देशद्रोह और अन्य धाराओं में केस दर्ज होगा. उन्होंने कहा कि AAP और कांग्रेस पार्टी के आरोप झूठे हैं. हम जाति या धर्म देखकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जो भी कानून को नहीं मानते और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. हालांकि, इस दौरान हमें पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मिला है कार्रवाई जरूर करेंगे.
शाहीन बाग में 9 मई को चलेगा बुलडोजर
बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का प्लान तैयार हो गया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अगले 10 दिन का रूट मैप तैयार किया है. इसमें दक्षिणी दिल्ली के उन इलाकों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां पर बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके मुताबिक, 6 मई को ओखला में बुलडोजर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया जाएगा. शाहीन बाग में 9 मई को बुलडोजर चलेगा.