City Headlines

Home Uncategorized दिल्ली: जब कई गाड़ियां आग नहीं बुझा पाईं तो इस ‘रोबोट’ ने पाया आग पर काबू, जानिए यह कितना पॉवरफुल है

दिल्ली: जब कई गाड़ियां आग नहीं बुझा पाईं तो इस ‘रोबोट’ ने पाया आग पर काबू, जानिए यह कितना पॉवरफुल है

by

राजधानी दिल्ली (Delhi) में आग बुझाने के लिए हाल ही में पहली बार रोबोट (Robot Fire Fighter) का इस्तेमाल किया गया. दिल्ली की टीकरी कलां के पीवीसी मार्केट में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भेजा गया. दो घंटे की कोशिश के बाद भी जब ये गाड़ियां आग बुझाने में नाकाम साबित हुईं तो रोबोट की तैनाती की गई. इस रोबोट ने सबको चौंकाया. ऑस्ट्रिया से आए इस रोबोट ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. इसे रिमोट कंट्रोल फाइटिंग मशीन (Remote Control Fighting Machine) भी कहा जाता है. दिल्ली में इस आग बुझाने वाले रोबोट की चर्चा है.

आग को काबू में करने वाला यह रोबोट कैसे काम करता है, क्या हैं इसकी खूबियां… 5 पॉइंट में जानिए इन सवालों के जवाब…

ऑस्ट्रिया से आया रोबोट: दिल्ली सरकार ने इस रोबोट को ऑस्ट्रिया से मंगवाया है. इस रोबोट को मंगाने के लिए दिल्ली सरकार ने 2018 में ऑर्डर दिया था, लेकिन महामारी के कारण डिलीवरी में देरी हुई. इसलिए यह इसी साल से दिल्ली के फायर डिपार्टमेंट का हिस्सा बना. इसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है, इसलिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन भी कहा जाता है.
ऐसे काम करता है: दिल्ली के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, इसका इस्तेमाल ऐसी जगहों के लिए किया जाता है जहां पर फायर ब्रिगेड का पहुंचना मुश्किल होता है. जहां कहीं भी आग लगी होती है वहां रिमोट की मदद रोबोट को भेजा जाता है और एक कर्मचारी घटना से 30 मीटर दूर खड़े होकर इसे ऑपरेट करता है.
60 मीटर दूर तक आग बुझा सकता है: इस रोबोट की मदद से 60 मीटर तक की दूरी तक पानी पहुंचाकर आग बुझाई जा सकती है. इसे खास तरह से डिजाइन किया गया है ताकि रास्ते में पड़ने वाली बाधाओं को यह हटा भी सके. इसमें टैंक की तरह एक प्रोपेलिंग सिस्टम हैं जिससे ये उबड-खाबड़ जगहों पर चढ़ाई भी करके भी आग बुझा सकता है.
फोम से भी बुझाता है आग: यह रोबोट आग बुझाने के लिए सिर्फ पानी ही नहीं रिलीज करता बल्कि फोम भी छोड़ता है. फोम का छिड़काव 35 मीटर तक किया जा सकता है. यह फोम एक तरह का केमिकल होता है जो आग को बुझाने का काम करता है. दुनिया के कई देशों में इस तरह की रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह गलियों और पतली जगहों पर लगने वाली आग को बुझाने में मददगार साबित हो रहे हैं.
एक मिनट में 2400 लीटर पानी छोड़ता है: यह काफी पॉवरफुल है. इसमें 140 हॉर्स पॉवर की ताकत वाला डीजल इंजन लगा है. जिसमें 60 लीटर तक डीजल भरा जा सकता है. आगजनी की स्थिति में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पाइप को इस रोबोट से जोड़ा जा सकता है और यह एक मिनट में 2400 लीटर पानी का छिड़काव करने में समर्थ है.

Leave a Comment