City Headlines

Home Uncategorized दिल्ली के पॉश इलाके में 77 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, डिब्बे में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए आरोपी

दिल्ली के पॉश इलाके में 77 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, डिब्बे में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए आरोपी

by

दिल्ली (Delhi) के पॉश सिविल लाइंस इलाके में एक 77 साल के बुजुर्ग की हत्या (Murder Case) का मामला सामने आया है. रविवार को एक कोठी में लूटपाट के बाद बुजुर्ग बिल्डर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या के बाद उसके घर से नकदी चोरी कर उसे मृत हालत में सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने सुबह तड़के लोगों को भगाते हुए देखा था. पुलिस (Delhi Police) ने बिल्डर की हत्या के मामले में हत्या और लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खबर के मुताबिक वारदात वाली जगह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घर सिर्फ एक किमी की दूरी पर है.

दिल्ली के पॉश इलाके में 77 साल के बुजुर्ग की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. नॉर्थ सिविल लाइंस थाना पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग बिल्डर रामकिशोर अग्रवाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक के गले पर चाकू से दिए गए घाव के कई निशान देखे गए. जानकारी के मुताबिक घर में बुजुर्ग अपने बहू-बेटे के साथ रहते थे. पुलिसके मुताबिक आज सुबह करीब 6.52 बजे थाना सिविल लाइंस पुलिस को एक कॉल कर बुजुर्ग की हत्या की जानकारी दी गई थी.

घर में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या

फोन करने वाले ने बताया कि उनके पिता का गला रेत दिया गया, जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच ते दौरान पाया कि राम किशोर अग्रवाल को मृत हालत में सुश्रत ट्रॉमा सेंटर लाया गया था. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि एक सिक्योरिटी गार्ड ने दो लोगों को सुबह तड़के घर से भागते देखा था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

A 77-yr-old man murdered,cash stolen from his house in Civil Lines area earlier today.His son had found him in his bed with his throat slit&knife injuries. He was brought dead at Sushruta Trauma Centre.A security guard submitted spotting 2 people trying to flee: DCP North (Delhi) pic.twitter.com/lAO9EwoNFs

— ANI (@ANI) May 1, 2022

नकदी लेकर फरार हुए आरोपी

वहीं पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि सुबह करीब 6.40 बजे बुजुर्ग के बेटे ने अपने पिता को बेड पर पड़ा देखा. उनके शरीर पर चाकू के घाव थे. कमरे से कुछ डिब्बे गायब थे, इन डिब्बों में नकदी रखी हुई थी. कितना कैश चोरी हुआ है. इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर सबूत इकट्ठा किए. पुलिस आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारियों से मृतक बुजुर्ग के परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सकें.

Leave a Comment