City Headlines

Home Uncategorized दहेज के लिए पत्नी को शादी के 10 दिन बाद ही घर से निकाला, लड़की ने पुलिस में शिकायत की तो पति निकला नपुंसक

दहेज के लिए पत्नी को शादी के 10 दिन बाद ही घर से निकाला, लड़की ने पुलिस में शिकायत की तो पति निकला नपुंसक

by

उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में दहेज (Dowry) के लिए एक लड़का इतना घिर गया कि शादी के 10वें दिन ही पत्नी को घर से निकाल दिया. पति दहेज में कार और एसी मांग रहा था.वहीं लड़की के पिता ने हनीमून के लिए गोवा का टिकट और अपना एटीएम दिया था फिर भी लड़का नहीं माना और लड़की से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. मामले में लड़की ने पुलिस से शिकायत की है. वहीं बाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि लड़ा नपुंसक है.

लड़की के पिता ने दोनों को हनीमून मनाने के लिए गोवा भेजा एटीएम कार्ड भी दिया. वहां पर पति ने लड़की के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. लड़की ने जबइस बात को लेकर विरोध किया तो पति बोला मैं तब तक अप्राकृतिक सेक्स करता रहूंगा जब तक तुम्हारा बाप कार और एसी मेरे घर नहीं भिजवा देगा तुम जितनी जल्दी मंगवा लो तुम्हारा उत्पीड़न बंद हो जाएगा. जिसके बाद पीड़िता ने लड़के और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट कर घर से निकालने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई.

अपडेट जारी है…

Leave a Comment