City Headlines

Home Uncategorized दमदार रही कैम्पस एक्टिव वियर की लिस्टिंग, पहले दिन 40% से ज्यादा का उछाल, निवेशक हुए मालामाल

दमदार रही कैम्पस एक्टिव वियर की लिस्टिंग, पहले दिन 40% से ज्यादा का उछाल, निवेशक हुए मालामाल

by

आज कैम्पस एक्टिव वियर (Campus Activewear IPO) का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ. इसकी लिस्टिंग शानदार रही. 22 फीसदी उछाल के साथ यह आईपीओ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 355 रुपए के स्तर पर लिस्ट हुई. इसका इश्यू प्राइस 292 रुपए का था. सुबह के 11.45 बजे यह शेयर 41 फीसदी के उछाल के साथ 415 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 337 रुपया इसका न्यूनतम स्तर है. कैंपस एक्टिव वियर का आईपीओ 1400 करोड़ रुपए का था. यह आईपीओ 26 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 28 अप्रैल को बंद हो गया. कैंपस एक्टिव वियर आईपीओ का प्राइस बैंड 278-292 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था.

बाजार के जानकारों का कहना है कि कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है. ऐसे में इस शेयर में तेजी की पूरी-पूरी संभावना है. बाजार का सेंटिमेंट अभी बिगड़ा हुआ है. ऐसे में हर शेयर पर दबाव भी है. एक्सपर्ट्स की राय है कि 290 के स्तर तक अगर गिरावट आती है तो घबराने की बात नहीं है. शॉर्ट टर्म यानी तीन महीने के लिए इस स्टॉक का टार्गेट 380-400 रुपए रखा गया है. पहले दिन ही यह शेयर 400 को पार कर गया है. ऐसे में नए निवेशकों को इस स्तर पर पोजिशन बनाने की सलाह नहीं दी गई है.

इस स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग की पूरी संभावना

मिंट में छपी रिपोर्ट में GCL सिक्यॉरिटीज के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल ने कहा कि सेकेंड्री मार्केट का सेंटिमेंट बहुत खराब है. बाजार का सेंटिमेंट पूरी तरह बियरिश हो चुका है. ऐसे में में इस स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग की पूरी-पूरी संभावना है. ऐसे में आईपीओ निवेशक 50 फीसदी प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं. पोजिशन के लिए लिए वे 290 के स्टॉपलॉस के साथ बने रह सकते हैं. अगर यह शेयर उससे नीचे गिरता है तो निकलने की सलाह है.

यह खबर अभी लिखी जा रही है…

Leave a Comment