तेलंगाना के महबूबनगर (Mahabubnagar Telangana) में एक एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrasekhar Rao) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केसीआर की सरकार भ्रष्टाचारी होने के साथ तुष्टिकरण को भी बढ़ा रही है. ये सरकार ‘फूट डालो और शासन करो’ की बात कर रही है. लेकिन तेलंगाना की जनता प्रबुद्ध है, यहां की जनता लड़कर अपना हक लेना जानती है. आने वाले समय में तेलंगाना की धरती में कमल खिलेगा.
नड्डा ने कहा कि कालेश्वरम का प्रोजेक्ट केसीआर के लिए ATM की तरह हो गया है. पहले ये प्रोजेक्ट जहां करीब 20,000 करोड़ रुपये का था, आज वो करीब 1.20 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि दुब्बाका में धमाका में क्या हुआ, हुजूराबाद में हुजूर गिर गए, इन सारी घटनाओं ने केसीआर साहब को विचलित कर दिया है. जनता ने तय कर लिया है कि वो तेलंगाना में परिवर्तन चाहती है और यहां बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार चाहती है.
#WATCH | KCR Ji has gone disturbed due to BJP winning in Dubbaka (bypoll in 2020) and Huzarabad (bypoll in 2021)…This shows that people want change now, they want BJP’s double engine govt in Telangana: BJP chief JP Nadda in Mahbubnagar, Telangana pic.twitter.com/qRZsIht11T
— ANI (@ANI) May 5, 2022
मोदी सरकार एक जवाबदेह सरकार है- नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार लोगों की चिंता कर रही थी, तब केसीआर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे थे लेकिन जब प्रजातंत्र की आवाज उठने लगी, तब कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देकर संजय बंडी को गैर-संवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक जवाबदेह सरकार है, ये प्रो-एक्टिव सरकार है. कोरोना में पूरी दुनिया लड़खड़ा गई थी. बड़े-बड़े देशों ने खुद को कोरोना काल में असहाय पाया. पीएम मोदी ने देश की जनता के सहयोग से भारत को सुरक्षा कवच दिया.
आज भारत बदल रहा है
नड्डा ने कहा कि आज भारत बदल रहा है. हम पहले इंपोर्टर होते थे, आज हम दुनिया के एक बड़े एक्सपोर्टर हो गए हैं. मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने 400 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया है.