पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूरे दिन नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा. अंत में दिल्ली पुलिस बग्गा (Tajinder Pal Bagga) को वापस दिल्ली ले आई. इस सब पर अब तेजिंदर पाल बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमें चिंता थी कि नाजायज तरीके से पंजाब पुलिस उसे पकड़कर ले गई थी. पंजाब में उसके लिए हर तरह का ख़तरा हो सकता था… अब पुलिस जो आनी थी वो आ चुकी है, उनका ड्रामा खत्म हो गया. अब हम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर जाएंगे और उनसे बात करेंगे.
वहीं दिल्ली वापस आने के बाद अब तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि जब तक केजरीवाल कश्मीरी पंडितों पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते तब तक लड़ता रहूंगा. इससे पहले तजिंदर बग्गा ने घर वापसी आने की खुशी में जश्न मनाया. तजिंदर बग्गा के खिलाफ इसी माह की शुरुआत में पंजाब पुलिस ने भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया था. बग्गा पर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की ओर से कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान को लेकर भड़काऊ टिप्पणी करने, धार्मिक उन्माद को बढ़ाने और आपराधिक धमकी देने का आरोप था.
नाजायज तरीके से लेकर गई पंजाब पुलिस
हमें चिंता थी कि नाजायज़ तरीके से पंजाब पुलिस उसे पकड़कर ले गई थी। पंजाब में उसके लिए हर तरह का ख़तरा हो सकता था… अब पुलिस जो आनी थी वो आ चुकी है, उनका ड्रामा खत्म हो गया। अब हम केजरीवाल के घर जाएंगे और उनसे बात करेंगे: तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा, दिल्ली pic.twitter.com/raAdVOY9Pb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2022
पिता ने पंजाब पुलिस पर लगाए थे आरोप
दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने शिकायत की थी कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे कुछ लोग उनके घर आए और उनके बेटे को ले गए. उन्होंने आरोप लगाया था कि पंजाब पुलिस के जवानों ने उनके चेहरे पर मुक्के मारे और उनके बेटे तजिंदर को गिरफ्तार करते समय उसे पगड़ी भी नहीं पहनने दी.