बांकुड़ा– उन्दा के भाजपा विधायक अमरनाथ शाखा की टिप्पणियों का विरोध करते हुए एक के बाद एक तृणमूल नेता अपना आपा खो बैठे। सार्वजनिक मंच से भाजपा विधायक के हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी गई और तरह-तरह के बयानों से विवाद खड़ा हो गया है। खुद अमरनाथ शाखा ने भी तृणमूल नेताओं के ऐसे बयानों की आलोचना की है। अपने बयान पर कायम रहते हुए भाजपा विधायक ने शुक्रवार को कहा कि अगर तृणमूल नेताओं में ताकत है तो वे वह करके दिखाएं जो कह रहे हैं।
दरअसल आर.जी. कर मामले के विरोध में मंगलवार को उन्दा के भाजपा विधायक अमरनाथ शाखा ने उन्दा में एक विरोध सभा से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला था। भाजपा विधायक का बयान सामने आते ही विभिन्न हलकों में निंदा की आंधी चल पड़ी। उस बयान के विरोध में तृणमूल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। उस घटना के विरोध में तृणमूल ने उन्दा चौरास्ता पर एक विरोध सभा बुलाई। उस सभा में बोलते हुए कभी तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष के मुंह से विवादित बयान सुनने को मिलीं, तो कभी एक के बाद एक ब्लॉक अध्यक्षों और श्रमिक नेताओं ने विधायक को कुचलने की धमकी दे डाली। किसी ने फिर कान पकड़ कर और विधायक को उठक बैठक करवाने की बात कही।
स्वाभाविक रूप से, तृणमूल के एक के बाद एक जिला नेताओं के इस तरह की बेलगाम टिप्पणियों से जिला तृणमूल नेतृत्व बेहद असहज है।
READ ALSO: प्रयागराज के 63 केन्द्रों पर हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा, अधिकारियों ने किया निरीक्षण