City Headlines

Home national ‘तुम लोग बच्चा हो…’, विधानसभा में फिर भड़के नीतीश कुमार

‘तुम लोग बच्चा हो…’, विधानसभा में फिर भड़के नीतीश कुमार

by Mansi

Budget Session 2025: बिहार विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. सीएम ने कहा कि पहले की सरकार में शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. बिहार में न तो सड़कें थीं और न ही कोई दूसरा विकास का कार्य. यहां तक ​​कि हिंदू-मुस्लिम के झगड़े भी खूब होते थे. 

तेजस्वी यादव को सीएम ने बताया बच्चा

इस बीच विधानसभा में जब तेजस्वी यादव पर सीएम की नजर पड़ी तो सीएम ने उन्हें बच्चा बताते हुए कहा कि तुम लोगों को कुछ नहीं आता. अभी बच्चा हो. हमलोग 2005 में सरकार में आए और जब आए थे तो क्या स्थिति थी? नीतीश के यह कहते ही आरजेडी विधायक हंगामा करने लगे इस पर सीएम नीतीश गुस्सा हो गए. सीएम ने तेजस्वी यादव से कहा कि तुम लोग कुछ नहीं जानते हो. 

Read Also: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में दिलचस्प घटनाक्रम, ऑस्ट्रेलिया ने किया टॉस जीतकर बैटिंग

सीएम नीतीश ने अपने कार्यकाल में हुई शिक्षकों की नियुक्ति की चर्चा भी की. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उस समय तो हम लोगों की सरकार थी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सारा काम तो हमने किया. इस पर सीएम ने कहा कि एक बार गड़बड़ी किया तो तुमको हटा दिए थे. दूसरी बार भी गड़बड़ी किए तो हटाना पड़ा. तेजस्वी के टोकने पर नीतीश ने कहा कि तुम्हारे पिता को हम ही मुख्यमंत्री बनाए थे. इसी नोक झोंक के बीच आरजेडी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. 

‘इन लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा’

इस पर नीतीश कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह लोग भाग रहे हैं, क्योंकि इन लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. वहीं इससे पहले तेजस्वी ने भी सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा उन्हीं के स्टाइल में कहा कि 2005 से पहले कुछ था जी, संसार की उत्पत्ति तो 2005 के बाद ही हुई? तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा- सरकार खटारा. सिस्टम नकारा, सीएम थका हारा और आम आदमी फिर रहा मारा मारा. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट में 16 सांसदों वाले चंद्रबाबू नायडू 2 लाख करोड़ ले गए. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश खाली हाथ रह गए.