City Headlines

Home » तीन एटीएम फ्रॉड,8 एटीएम कॉर्ड के साथ गिरफ्तार

तीन एटीएम फ्रॉड,8 एटीएम कॉर्ड के साथ गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ाने वाले तीन बदमाश को पुलिस ने 8 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। वही चोरी कांड के एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया।

by Mansi Rathi

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों एटीएम फ्रॉड को कोटवा एनएच 27 ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया। ब्रिज के नीचे स्थित एसबीआई के एटीएम के पास तीनो संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अपराधी संग्रामपुर थाने के श्यामपुर बरवा गांव का मिथलेश कुमार, रणजीत राम ,अजय राम बताया गया ह।इस बाबत सदर 2 डीएसपी जितेश पांडेय ने बुधवार को बताया है,कि गिरफ्तार बदमाशो के पास से चोरी व हेराफेरी किया गया कुल 8 एटीएम कॉर्ड बरामद किया गया है , जो सभी अलग – अलग बैंको के है। इसके अलावे तीन स्मार्ट फोन , एक बटन वाला मोबाइल फोन,26840 रुपये कैश , एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक व एक काला मास्क जब्त किया गया है।


READ ALSO: पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का लापता बेटा दस घंटे बाद मिला

पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद तीनों ने बताया है कि वे लोग जिले के अलग – अलग क्षेत्रो में बैंक व एटीएम में जाकर महिला सहित भोलेभाले लोगो को फुसला कर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं फिर दूसरे एटीएम से राशि की निकासी कर लेते हैं। इसके अलावे कोटवा थाना कांड स0 183 / 24 के अभियुक्त , गढ़वा खजुरिया एनएच 27 के समीप एस्बेस्टस दुकान में चोरी के फरार चल रहे आरोपी जसौली पँचायत के खजुरिया निवासी इमाम हुसैन का पुत्र सद्दाम हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी चारो बदमाशो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम में डीएसपी के अलावे थानाध्यक्ष कोटवा राजरूप राय , पीएसआई अनीस कुमार सिंह , सूर्यकांत प्रसाद , एएसआई हरेंद्र कुमार सहित कोटवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.