City Headlines

Home Uncategorized ताइवान के रास्ते अमेरिका को लगातार उकसा रहा चीन, ब्लू बैटल जोन में उतारे कई विध्वंसक हथियार

ताइवान के रास्ते अमेरिका को लगातार उकसा रहा चीन, ब्लू बैटल जोन में उतारे कई विध्वंसक हथियार

by

China Taiwan Conflict: एक ताइवान और दूसरा सोलोमन समंदर के किनारे बसे दोनों ही देशों की वजह से अमेरिका और चीन के बीच जंगी अदावत खनक रही है. नीले पानी से लेकर नीले आसमान तक अमेरिका और चीन के जंगी जहाज हुंकार भर रहे हैं. अमेरिका के शक्तिशाली जंगी बेड़े को घेरने के लिए चीन ने ब्लू बैटल जोन में अपने विध्वंसक वॉर शिप उतार दिए हैं और ताइवान के रास्ते ड्रैगन लगातार अमेरिका को उकसा रहा है. ताइवान के आसमान में चीन लगातार विमान उड़ा रहा है. ताइवान पर अधिकार को विस्तार देते हुए अप्रैल के महीने में ही करीब 17 बार चीन, ताइवान की चौहद्दी लांघ चुका है. चीन किसी भी कीमत पर ताइवान पर कब्जा करना चाहता है. उधर, ताइवान के साथ अमेरिका का सुरक्षा समझौता है.

Leave a Comment