City Headlines

Home Health डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिए निर्देश, यूपी में 2025 तक जड़ से खतम करें टीबी

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिए निर्देश, यूपी में 2025 तक जड़ से खतम करें टीबी

by City Headline

गोंडा

जिले में टीबी के मरीजों को लेकर उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में उप-मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिले में जितने भी टीबी के मरीज है, उन सभी को अधिकारी व कर्मचारी गोद लें। उन्हें उचित पोषण के साथ ही अन्य सामग्री दी जाए। हर हाल में 2025 तक टीबी को यूपी से समाप्त करना है। इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें

न्होंनें कहा कि कोविड टीकाकरण का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए। सभी अस्पतालों में मरीजों के साथ चिकित्सक अच्छा व्यवहार करें। मरीजों को घर जैसा माहौल मिले। दवा से लेकर स्ट्रेचर,व्हील चेयर, पानी की उपलब्धता की व्यवस्था की जाए। अस्पतालों में चिकित्सकों व पैरा मेडिकलकर्मियों के चार्ट लगाए जाए जिससे मरीजों को कोई परेशानी न हो। अस्पतालों में हर हाल में प्रसूताओं को 48 घंटे तक रुकने की व्यवस्था करें।

इसी के साथ ही नवजात को सभी टीके लगाए जाए। जिससे जच्चा-बच्चा को बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मरीज के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत न आने पाएं। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारी खुद अस्पतालों का निरीक्षण करके व्यवस्था सुधारें। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल स्थापित हो। शुद्ध पेयजल का प्रबंध हो।

साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न होने पाएं। बैठक के बाद उप-मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस के सामने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य का जायजा लिया। डीएम डा.उज्ज्वल कुमार को उन्होंने निर्माण कार्य पर नजर रखने को कहा।

बता दें कि यह बैठक सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की गई है। इस बैठक में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, कर्नलगंज विधायक अजय सिंह, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के अतिरिक्त एसपी संतोष कुमार मिश्र, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडी हेल्थ डा. हरिदास अग्रवाल, सीएमओ डा. आरएस केसरी मौजूद थे।

Leave a Comment