City Headlines

Home Uncategorized डांस वीडियो वायरल होने पर बोले JDU MLA गोपाल मंडल, कलाकार हैं इसलिए धुन सुनते पैर लगते हैं थिरकने, ‘खगड़िया वाली भौजी’ फिल्म भी है बनाई

डांस वीडियो वायरल होने पर बोले JDU MLA गोपाल मंडल, कलाकार हैं इसलिए धुन सुनते पैर लगते हैं थिरकने, ‘खगड़िया वाली भौजी’ फिल्म भी है बनाई

by

अपने बयानों, हरकतों और डांस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले JDU विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) ने खुद को पर्दे पर का कलाकार बताया है और कहा है कि वह शुरू से कलाकार हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई अच्छी धुन बजती है तो उनका पैर और मन अपने आप थिरकने लगता है. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि जहां धून-तून देखते हैं डांस करना शुरू कर देते हैं. इसको बीमारी कहिए, लाचारी कहिए या कुछ. हम शुरू से कलाकार रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आज के संगीत प्रेमी नहीं हैं.

इसके साथ ही गोपाल मंडल ने कहा कि वह अगर किसी लड़की या औरत के साथ डांस करते नजर आएं तब दोषी हैं. शादी समारोह में डांस करके कोई गुनाह मैंने नहीं किया है.

खगड़िया वाली भौजी फिल्म भी बनाए हैं

दिलबर दिलबर और ता रा रा रा गाने पर डांस वीडियो वायरल होने के बाद विधायक गोपाल मंडल बोले पर्दे पर का कलाकार हूं धुन सुनते ही खुद को नहीं रोक पाता हूं इसे लाचारी चाहिए या बीमारी.. pic.twitter.com/l1lxL3fHY6

— Santosh Srivastava Reporter (@MediaSantosh) May 5, 2022

अपने वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि एक शादी में गए थे वहां बच्चों ने कह दिया कि अंकल डांस कीजिए. बच्चों के ऐसा करने पर मैं खुद को थिरकने से रोक नहीं सका.इसी दौरान बच्चा बुतरू ने डांस का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हमेशा से कलाकार रहे हैं. उनके अंदर कलाकारी शुरू से है. वह खगड़िया वाली भौजी फिल्म भी बना चुके हैं. विधायक ने कहा कि इसको गलत नजरिए से नहीं देखना चाहिए. यह तो मेरा काम है

कुर्ता झाड़ डांस का वीडियो वायरल

दरअसल विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दिलबर-दिलबर गाने पर कुर्ता झाड़ डांस कर रहे है. इसके साथ ही वह पंजाबी गाना बोलो तारारारा पर भी थिरक रहे हैं, उनके डांस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.गोपाल मंडल शादी फंक्शन में गए थे. इस दौरान वह शादी के मस्ती वाले माहौल में रम गए. शादी के पंडाल में डीजे बज रहा था, फिर क्या था, विधायक जी का मूड बन गया और वे डांस करने लगे.

उनके साथ कुछ बच्चे भी डांस में शामिल हो गए. और बाद में वह बोलो तारारारा गाने पर मेजवान और अपने विधायक प्रतिनिधि के साथ डांस करते नजर आए.

Leave a Comment