City Headlines

Home Uncategorized ठेकेदार ने शादी के नाम पर पांच साल तक महिला इंजीनियर का यौन शोषण किया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठेकेदार ने शादी के नाम पर पांच साल तक महिला इंजीनियर का यौन शोषण किया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

by

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में शादी का झांसा देकर महिला इंजीनियर का यौन शोषण करने के आरोपी प्रशांत विजय सिंह को लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने गिरफ्तार कर लिया है, महिला का आरोप है कि आरोपी उसका पांच साल से यौन शोषण कर रहा था और शादी का झांसा दे रहा था. जब उसने शादी करने को कहा तो उसने मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी. पीडिता सरकारी विभाग में इंजीनियर के पद पर है. महिला का आरोप है कि आरोपी उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाता था और मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था.

पुलिस ने इस मामले में बताया कि नवाबगंज गोंडा निवासी प्रशांत पीडब्ल्यूडी में ठेका लेने की कोशिश कर रहा था और 2017 में उनकी मुलाकात इस सिलसिले में विभाग की एक महिला इंजीनियर से हुई थी और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई. महिला का आरोप है कि आरोपी ने महिला इंजीनियर को शादी का प्रस्ताव दिया और दबाव में आकर संबंध स्थापित किए और इसके बाद वह शादी को लेकर टालमटोल करता था. महिला का कहना है कि आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी स्थापित किए और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. पीड़िता ने रिपोर्ट में लिखा है कि पांच साल तक यौन शोषण करने के बाद जब आरोपी ने शादी नहीं की तो महिला ने इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को मुंशीपुलिया के पास से दबोच लिया. आरोपी ने खुद को शूटर भी बताया। महिला का कहना है कि आरोपी ने कई बार उससे पैसे भी ऐंठे थे और पैसे मांगने पर वह जान से मारने की धमकी देता था. महिला ने बताया कि आरोपी खुद को शूटर बताता था और उसे धमकी देता था.

नहाते हुए महिला का बनाया वीडियो

पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ नहाते वक्त फोटो खिंचने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. महिला का कहना हैकि उसके पड़ोसी ने नहाते समय वीडियो बनाया और जब महिला की नजर युवक पर पड़ी तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला. पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Leave a Comment