City Headlines

Home Crime ट्रैवेल एजेंसी संचालिका की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

ट्रैवेल एजेंसी संचालिका की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

by City Headline

लखनऊ

कृष्णलोक कालोनी में रहने वाली ट्रैवेल एजेंसी संचालिका रूबी पांडेय की पूर्व परिचितों ने हत्या कर दी। आरोपितों ने 27 अप्रैल को शव उन्नाव जिले के औरास इलाके के जंगल में फेंक दिया था। उन्नाव पुलिस ने 28 अप्रैल को शव बरामद किया। शव की शिनाख्त नहीं होने पर अंतिम संस्कार करवा दिया। इधर, रूबी का जब कुछ पता नहीं चला तो नौकरानी ने उसके भाई को इसकी जानकारी दी। दो मई को मडिय़ांव पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की और महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

रूबी के भाई अमित के मुताबिक उसकी बहन अकेले रहकर ट्रैवेल एजेंसी चलाती थी। नौकरानी शबनम ने दो मई को उनको रूबी के लापता होने की जानकारी दी। शबनम ने बताया कि 27 अप्रैल को रूबी घर से निकली थीं और वापस नहीं लौटीं। 28 अप्रैल को शबनम काम करने रूबी के घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। फोन करने पर किसी युवती ने उठाया और खुद को रूबी बताया।

शक होने पर शबनम ने दोबारा काल की तो युवक ने फोन पर बात की। अनहोनी की आशंका होने पर शबनम ने अमित को पूरी बात बताई। पुलिस ने रूबी की काल डिटेल खंगाली तो पीतांबरा कालोनी, चिनहट निवासी रजनीश कुमार सिंह और इंदिरानगर निवासी वरुण कुमार मिश्र से बातचीत के साक्ष्य मिले। अमित ने पुलिस को बताया कि रजनीश उसकी बहन का पुराना साथी है, जबकि वरुण को वह अपना मुंह बोला भाई मानती थी।

पुलिस ने संदेह होने पर सर्विलांस की मदद से फैजुल्लागंज से रजनीश व उसकी मंगेतर कविता और वरुण को हिरासत में लिया। तीनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने रूबी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। रजनीश ने बताया कि रूबी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद से वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी।

रूबी ने रजनीश से करीब 20 लाख रुपये वसूले थे और उसकी मांग बढ़ती जा रही थी। इसी से परेशान होकर रजनीश ने मंगेतर कविता और वरुण को पूरी बात बताई और दोनों को साजिश में शामिल कर लिया। प्लान के तहत 27 अप्रैल को रजनीश ने जन्मदिन पार्टी के बहाने रूबी को घर पर बुलाया, जहां तीनों ने तकिया से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी।

इसके बाद रात में ही कार से शव औरास में फेंक आए। लखनऊ पुलिस ने उन्नाव पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने शव की फोटो भेजी। जिसके बाद पूरा मामला स्पष्ट हो गया। आरोपित हत्या के बाद नैनीताल चले गए थे। आरोपितों के पास से रूबी का पर्स, उसमें रखी घड़ी, अंगूठी, मोबाइल फोन व 15 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। रजनीश आइटीआई कर चुका है और उसकी मंगेतर इंदौर से बीएससी नर्सिंग कर रही थी।

 

Leave a Comment