हरदोई
हरदोई-लखनऊ मार्ग पर लालपालपुर के ईट भट्टे के पास रविवार की रात ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे चिकित्सक में लखनऊ रेफर कर दिया।
उनके पास मिले आधार कार्ड और मोबाइल से पुलिस ने पहचान कराकर परिवार को घटना की जानकारी दी। शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ दक्षिणी के ग्राम अल्हापुर निवासी अभिषेक लखनऊ में ओटी टेक्नीशियन था और लखनऊ में रहता था। छोटा भाई देवेंद्र 29 अप्रैल को लखनऊ गया था। बड़े भाई शिवम ने बताया कि दो मई को उसका तिलक था।
इसीलिए दोनों लखनऊ से घर आ रहे थे। हरदोई लखनऊ माइक पर शहर कोतवाली क्षेत्र के लालपालपुर के ईट भट्टे के निकट ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस दोनों को लेकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंची।
आपको बता दें कि जिला अस्पताल पहुंचने पर पर चिकित्सक ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं देवेंद्र की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया। पुलिस की जानकारी पर परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे और देवेंद्र को लेकर लखनऊ चले गए।