City Headlines

Home Opinion ट्रैक्टर ट्राली ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर हुई मां-बेटे की मौत

ट्रैक्टर ट्राली ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर हुई मां-बेटे की मौत

by City Headline

हरदोई

सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आदमपुर के निकट शुक्रवार रात ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और आनन फानन में परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। बता दें कि बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी सुनील कुमार उर्फ लल्ला जनसेवा केंद्र चलाते थे।

छोटे भाई सौरभ ने बताया कि सुनील अपनी ममेरी बहन के बेटे के तिलक में शामिल होने के लिए नयागांव शिरोमण नगर शाहाबाद बाइक से मां मीना देवी के साथ शुक्रवार सुबह गए थे। तिलक होने के बाद दोनों बाइक से वापस घर आ रहे थे। हरदोई- सांडी मार्ग पर आदमपुर गांव के निकट ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में भाई सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।

रागिनी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद एंबुलेंस से उन्हें सीएससी लाया गया। सीएससी से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मां मीना देवी ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment