Kia Electric Car: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कुछ साल पहले दस्तक देने वाली किआ मोटर्स (Kia motor) लोगों के घरों में जगह बना रही है. अब कंपनी अपनी लोकप्रियता को नए स्तर पर ले जाना चाहती है, जिसके लिए वह मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार (Made in India Electric Car) लाने की योजना बना रहा है. यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार (Upcoming Electric Car) एक सस्ती कार होगी. दरअसल, कंपनी कई न्यू इलेक्ट्रिक कार्स पर काम कर रही हैं, जिन्हें आने वाले वर्षों में पेश किया जाएगा. आइए विस्तार से जानते हैं इस कार के बारे में.
दक्षिण कोरियाई कंपनी अब भारत के इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में प्रवेश करने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय कार बाजार में कंपनी ने अपनी ईवी 6 को पेश कर दिया है. अब कंपनी ईवी 6 के बाद निरो ईवी को पेश करेगी, जो साल 2023 में लॉन्च होगी. वहीं किआ एक किफायती ईवी भी लाने जा रही है, जो साल 2025 में दस्तक देगी.
किआ की इलेक्ट्रिक कार का कोडनेम आया सामने
अपकमिंग सस्ती इलेक्ट्रिक कार का कोडनेम सामने आया है, जो AY है. यह ईवी कार एक कॉम्पैक्ट साइज की कार होगी. इसे खासतौर से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है. लेकिन इसे प्योर ईवी आर्किटेक्चर पर तैयार नहीं की जाएगी. गाड़ीवाड़ी नाम की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार में एंट्री लेवल आईसीई एसयूवी प्लेटफॉर्म पर तैयार हो सकती हैं.
कब लॉन्च होगी किआ की सस्ती ईवी कार
जानकारी के मुताबिक, किआ की यह अपकमिंग सस्ती एसयूवी कार उस साल में लॉन्च होगी, जब सुजुकी और टोयोटा मिलकर अपनी ईवी को पेश करेंगे. कुछ समय पहले जानकारी आई थी कि दो कार मेकर मिलकर इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहे हैं, लेकिन यह एंट्री लेवल का प्रोडक्ट नहीं होगा. मारुती-टोयोटा ईवी एक मिड साइज की एसयूवी कार होगी, जिसमें हुंडई क्रेटा की तरह लार्ज डाइमेंशन नजर आएगा.
ईवी सेगमेंट में है किसकी बादशाहत
वर्तमान के ईवी सेगमेंट की बात करें तो भारतीय इलेक्ट्रिक कार के बाजार में टाटा मोटर्स की बादशाहत बरकरार है. इस ब्रांड का करीब 90 प्रतिशत शेयर है. इस कार कंपनी की अभी दो कार बाजार में मौजूद हैं, जो नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी कार हैं. अब कंपनी निकट भविष्य में कुछ और कारों को लॉन्च कर सकती हैं.इसके अलावा एमजी की भी एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसका नाम एमजी जेड एवी 2022 है. यह कार कई अच्छे फीचर्स और बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ आती है.