City Headlines

Home Uncategorized जोधपुर हिंसा पर पूर्व राजघराने की आमजन से अपील, कहा – समाज के लोग मिलकर शांति कायम करें

जोधपुर हिंसा पर पूर्व राजघराने की आमजन से अपील, कहा – समाज के लोग मिलकर शांति कायम करें

by

जोधपुर हिंसा (Jodhpur Violence) पर मारवाड़ के महाराजा (Marwar Maharaja) गजसिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी समाज के लोग इस मामले को मिलकर सुलझाएं और एकता व भाईचारे की मिसाल को कायम रखे. जोधपुरवासियों से अपील में महाराजा ने कहा कि कल रात शहर के जालोरी दरवाजे के बाहर जो अप्रिय घटना हुई, उससे मुझे बहुत ठेस पहुंची है. ये हमारे शहर के भाई-चारे पर एक काला धब्बा लग गया. जोधपुर मारवाड़ (Jodhpur Marwar) अपने प्रेम और भाईचारे के लिए दुनियाभर में जाना जाता रहा है और सभी एक दूसरे के सुख-दुख में काम आते रहे हैं. मेरे दादोसा महाराजा उम्मेदसिंह जी ने हमेशा कहा कि हिंदू और मुस्लिम मेरी दोनों आंखें हैं.

साथ ही कहा कि देश के विभाजन के समय मेरे पिताजी महाराज हनवंत सिंह जी ने भी धर्म के नाम पर हमें अलग-अलग बंटने नहीं दिया. पूर्व में भी कई त्योहार और उत्सव एक दिन पर आते रहे हैं, जिसको सभी लोगों ने मिल-जुलकर मनाया है. मैं और मेरा परिवार आप सभी के साथ सदा से रहे हैं और रहेंगे. साथ ही अपील करते हैं कि सभी समाज के मौजिज लोग आपस में तुरंत मिलकर इस मामले को सुलझाएं एवं एकता और भाईचारे की मिसाल को कायम रखे और लोग किसी के भी बहकावे में नहीं आएं, जिसका अफसोस हमें जिंदगी भर करना पड़े.

सांप्रदायिक तनाव के बाद मंगलवार को 10 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू

वहीं सांप्रदायिक तनाव के बाद मंगलवार को 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही ऐसी घटनाओं के जिम्मेदार असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. गहलोत ने राजधानी जयपुर में उच्च-स्तरीय बैठक के बाद हालात पर निगरानी के लिए गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव सहित आला अधिकारियों को तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए.

जोधपुर के कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौधरी ने हालात पर काबू पाने के लिए मंगलवार दोपहर शहर के दस थाना क्षेत्रों उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडा फलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर व सरदारपुरा में मंगलवार दोपहर एक बजे से बुधवार, चार मई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू के आदेश जारी किए. आदेश के अनुसार शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व जनजीवन व्यवस्थित रखने के लिए कर्फ्यू लगाया जाना आवश्यक है. वहीं शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, ताकि अफवाहें न फैलाई जा सके.

जयपुर में मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की. उन्होंने साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाली घटनाओं के लिए जिम्मेदार असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने जोधपुर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली घटना से समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था को क्षति पहुंचती है.

(इनपुट- भाषा के साथ)

Leave a Comment