City Headlines

Home Uncategorized जोधपुर हिंसा : अब तक 211 लोग गिरफ्तार, सीएम गहलोत बोले- अगर अमित शाह में दम है तो दंगों की जांच करवाएं

जोधपुर हिंसा : अब तक 211 लोग गिरफ्तार, सीएम गहलोत बोले- अगर अमित शाह में दम है तो दंगों की जांच करवाएं

by

राजस्थान में करौली के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर (jodhpur) में ईद के मौके पर सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद लगातार राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. जहां जोधपुर में पुलिस हिंसा (jodhpur violence) के मामले में अब तक 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है वहीं राज्य के मुख्यमंत्री लगातार बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर हैं. गहलोत ने गुरुवार को एक बार फिर कहा कि आरएसएस और बीजेपी (rss and bjp) एजेंडा तय कर रहे हैं और उन्होंने करौली, जोधपुर और राजगढ़ में माहौल खराब करने का काम किया. उदयपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश में जो सब हो रहा है, वह ठीक नहीं है. बीजेपी, आरएसएस नई पीढ़ी को इतिहास की जानकारी नहीं होने का फायदा उठा रहे हैं और उन्हें गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

गहलोत ने आगे कहा कि बड़े-बड़े देश टूट गए पर हमारा देश एक है और एक ही रहेगा. गहलोत ने दावा किया कि बीजेपी को पता है कि वह अगला चुनाव हार रही है और जनता इनको नकार रही है इसलिए राज्य में यह सब किया जा रहा है.

बता दें कि सोमवार आधी रात जालौरी गेट चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति के पास झंडा फहराने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद मामला दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हिंसक झड़प (jodhpur clash) हुई थी जिसके बाद पुलिस ने 6 मई तक 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया है.

#WATCH | People showered flowers on Ram Navami processions. Riots happened in 7 states & bulldozer was used. A similar method like that of Karauli was used in all 7 states. If Amit Shah has courage then a committee should be formed to probe all this: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/Qzhh7C9Wic

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 5, 2022

गृह मंत्री को जांच करवाने की चुनौती

सीएम गहलोत ने फिर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि बीजेपी की करौली लेबोरेट्री थी और रामनवमी पर पूरे देश में जहां भी दंगे हुए हैं, इसी पैटर्न पर हुए हैं. गहलोत ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी में अगर दम है तो कमेटी बनाएं और जांच करवाएं, सबकुछ पता चल जाएगा कि किसने क्या करवाया.

उन्होंने कहा कि हम राजस्थान को जलने नहीं देंगे, हिंसा का कोई भी दोषी नहीं बचेगा. सीएम ने कहा कि सबकी अपनी विचाराधारा है और उस तरह से सब राजनीति करते हैं लेकिन हिंसा नहीं होनी चाहिए. मालूम हो कि बुधवार को अशोक गहलोत ने कहा था कि जोधपुर में दंगा नहीं हुआ है, दंगा हो सकता था, तनाव ज्यादा हो गया था, छिट-पुट घटनाएं भी हुई हैं. गहलोत के मुताबिक जोधपुर के अंदर अफवाह फैलाकर दंगा भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन हमने समय रहते रोक लिया.

अब तक 211 लोग गिरफ्तार

वहीं जोधपुर हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई की बात करें तो राजस्थान पुलिस के डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि जोधपुर में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

लाठर के मुताबिक अब तक 211 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 191 लोगों को धारा 151 और 20 व्यक्तियों को अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया है. वहीं हिंसा को लेकर 4 एफआईआर पुलिस और 15 एफआईआर जनता की तरफ से दर्ज करवाई गई है.

Leave a Comment