City Headlines

Home Uncategorized जून नहीं जुलाई में उड़ान भरेगी राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन Akasa Air

जून नहीं जुलाई में उड़ान भरेगी राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन Akasa Air

by

राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) की आकाश एयर (Akasa Air) की लॉन्चिंग अब जून की जगह जुलाई में होगी. यह एक लो कॉस्ट एयरलाइन सर्विस है. जानकारी के मुताबिक, आकाश एयर का पहला विमान Boeing 737 मई में डिलिवर होने वाला था जो अब जून में आएगा. डिलिवरी में देरी के कारण एयरलाइन को लॉन्चिंग के समय में बदलाव करना पड़ा है. बिजनेस टुडे से बात करते हुए एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पहले एयरक्रॉफ्ट की डिलिवरी जून 2022 में हो जाएगी. हम जुलाई 2022 में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर देंगे.

दुबे ने यह भी कहा कि अन्य एयरक्रॉफ्ट की डिलिवरी में देरी नहीं होगी. मार्च 2023 तक आकाश एयरलाइन की योजना 18 एयरक्रॉफ्ट को अपने बेड़े में शामिल करने की है. उन्होंने कहा कि उड्डयन मंत्रालय और DGCA के हम शुक्रगुजार हैं, क्योंकि इनकी मदद से सभी तरह के जरूरी क्लियरेंस समय पर मिल गए. एयरलाइन को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी मिल चुका है. झुनझुनवाला और विमानन क्षेत्र के दिग्गज आदित्य घोष के समर्थन वाली आकाश एयर को कमर्शियल उड़ानों का परिचालन शुरू करने के लिए अगस्त, 2021 के पहले पखवाड़े में नागर विमानन मंत्रालय से NOC मिला था. फिलहाल एयर ऑपरेशन परमिट नहीं मिला है. हालांकि, इसे भी जल्द मिल जाने की उम्मीद है.

यह एक लो कॉस्ट एयरलाइन है

दुबे ने कहा कि एयर डेक्कन के बाद भारत के लोगों में आकाश एयर को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुकता है. यह एक लो कॉस्ट एयरलाइन होगा. देश में ऐसे करोड़ों लोग हैं जिन्होंने अभी तक हवाई सफर नहीं किया है. आकाश एयर इन लोगों को हवाई सफर सस्ती दरों में करवाएगा. इसके अलावा हमारा फोकस उन पैसेंजर्स पर भी है जो लगातार एयर ट्रैवल करते हैं. ऐसे यात्री भी फ्लाइट का सस्ता टिकट खोजते हैं.

72 विमानों का ऑर्डर दिया गया है

आकाश एयर ने नवंबर 2021 में बोइंग को 72 विमानों का ऑर्डर दिया था. यह ऑर्डर 9 बिलियन डॉलर का था. इसके तहत बोइंग एयरलाइन को 72 Boeing 737 MAX एयरक्रॉफ्ट डिलिवर करेगा. शुरुआत में एयरलाइन का फोकस मेट्रो सिटीज को टायर-2 और टायर-3 शहरों से जोड़ने पर होगा. बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों पर एयरलाइन का फोकस है.

5 सालों में तैयार होगा पूरा बेड़ा

एयरलाइन की योजना अगले पांच सालों में 72 विमानों का बेड़ा खड़ा करने की है. परिचालन शुरू होने के पहले 12 महीनों में उसकी योजना 18 विमानों का बेड़ा तैयार करने की है. और उसके बाद हर साल एयरलाइन 12-14 विमानों को जोड़ती जाएगी.

Leave a Comment