City Headlines

Home Uncategorized जामा मस्जिद के पूर्व इमाम ने दिया पत्नी को तलाक, पढ़ें पूरी खबर

जामा मस्जिद के पूर्व इमाम ने दिया पत्नी को तलाक, पढ़ें पूरी खबर

by City Headline

पंचमढ़ी में जामा मस्जिद के पूर्व इमाम ने अपने से 32 साल छोटी पत्नी को चिट्ठी लिखकर तलाक दे दिया है। 53 साल के इमाम ने अपने यहां तालीम लेने आने वाली 21 साल की लड़की से शादी की थी। पीड़िता ने इस मामले में पंचमढ़ी थाने के अलावा कलेक्टर और SP से शिकायत की है।

पीड़िता के कहा, हाफिज हफीजुर्रहमान ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। वह मुझ पर बुरी नजर रखते थे। उनके बच्चों की उम्र मेरे बराबर है। उन्होंने मदरसे का प्रिंसिपल बनाने का लालच देकर शादी करने की बात कही थी। मना किया तो बदनामी का डर दिखाकर नवंबर 2020 में मुझसे शादी कर ली। पति हफीजुर्रहमान और उनकी बेटी मेरे साथ बुरा व्यवहार करते थे। मेरा मोबाइल भी उनके पास था और वह मुझसे आए दिन मारपीट करते थे।

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाफिज हफीजुर्रहमान कहते थे कि अपने पापा के यहां से दो लाख रुपए लेकर आओ। पति ने पहले मुझे तीन बार तलाक कह दिया। मैं मालेगांव पढ़ाई के लिए चली गई थी। पिछले महीने वापस लौटी तो मुझे अलग कमरे में बंद रखा। 16 अप्रैल को सादे कागज पर लिखकर तलाक दे दिया। मैंने 2 अप्रैल को फांसी लगाने की कोशिश भी की थी।

हाफिज हफीजुर्रहमान ने गुपचुप तरीके से पीड़िता के साथ निकाह किया था। इस पर कमेटी ने उसे पेश इमाम और शहर काजी के पद से हटा दिया था। हाफिज हफीजुर्रहान ने लिखित में माफी मांगी, तब कमेटी ने वापस नियुक्त कर दिया था। हालांकि, पत्नी को सादे कागज पर तलाक देने के बाद कमेटी ने उसे फिर से पद से हटाते हुए मस्जिद में दूसरे इमाम को नियुक्त कर दिया है।

बता दें कि नर्मदापुरम SP डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। पचमढ़ी पुलिस ने इमाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टीआई रूपलाल उईके ने बताया कि इमाम की दूसरी पत्नी की शिकायत पर हफीजुर्रहमान पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है। आरोपी हफीजुर्रहमान ने तलाक के लिए चिट्ठी में लिखा, मेरा निकाह तकरीबन डेढ़ साल पहले हुआ था। ये मेरा दूसरा निकाह था। मेरी पहली बीवी का इंतेकाल हो चुका है। उससे बच्चे हैं, जिनसे दूसरी बीवी का सख्त इख्तिलाफ (अनबन) रहता है। साथ रहना बहुत मुश्किल हो रहा है इसलिए मैं तलाक देता हूं।

Leave a Comment