सुख के सब साथी, दुख में ना कोय. लेकिन, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को जब दर्द हुआ तो केन विलियमसन दवा बन गए. जब उन पर मुश्किलों का पहाड़ टूटा तो केन विलियमसन (Kane Williamson) बड़े भाई जैसी भूमिका में नजर आए. उन्होंने बड़े भाई की तरह ऋतुराज गायकवाड़ के कंधे पर हाथ रखा, और हिम्मत देते हुए उनके दुख को कम करने का काम किया. जाहिर है आप सोच में पड़ गए होंगे. ऋतुराज और विलियमसन के इस कनेक्शन के बारे में सोच रहे होंगे. दिमाग में उथल-पुथल होगी कि ऋतुराज के मुश्किलों के साथी कब बन गए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान .तो ऐसा जब हुआ था तो इस नजारे को सबने टीवी पर भी देखा था. कैमरे में इसकी तस्वीरें भी कैद हुई थी.
ऋतुराज गायकवाड़ के दर्द में दवा बने केन विलियमसन का अंदाज देखने को मिला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में. इस मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया. लेकिन चेन्नई की जीत और हैदराबाद के हार के बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिसने सबका दिल जीत लिया.
99 रन पर आउट होने के बाद टूट से गए थे ऋतुराज
ऋतुराज गायकवाड़ पर इस मुकाबले के दौरान गम में तब डूब गए जब वो अच्छा खेलकर 99 रन पर आउट हुए और सीजन के अपने पहले IPL शतक चूक गए. चेन्नई के ओपनर को इस शतक को चूकने का गम बतौर खिलाड़ी तो था ही इसके अलावा स्टेडियम में मैच देखने आए मां-बांप के सामने शतक बनाने की जो उनकी तमन्ना पूरी ना हो सकी, उसका भी दुख रहा होगा. और, यही वजह रही कि आउट होने के बाद वो थोड़े टूट से गए.
केन विलियमसन ने कंधे पर रखा हाथ
ऋतुराज के पांव भारी मन से डग आउट की तरफ बढ़ रहे थे. तभी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने आकर उनके कंधे पर हाथ रखा और ढांढस बंधाया. उन्हें हिम्मत दी. ये ठीक वैसा ही था जैसा कोई बड़ा भाई अपने छोटे भाई के साथ करता है.
Respect for a special innings from a special player #RuturajGaikwad #KaneWilliamson #CSK #SRHvsCSK #IPL2022 pic.twitter.com/oLIelJXlYR
— Wisden India (@WisdenIndia) May 1, 2022
ऋतुराज-कॉनवे की जोड़ी जम गई
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन बनाए. 173 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान ऋतुराज ने अपने ओपनिंग पार्टनर डेवॉन कॉनवे के साथ मिलकर 182 रन की साझेदारी की, जो कि IPL की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही.
Highest opening partnerships in IPL:
Jonny Bairstow David Warner (185) vs RCB in IPL 2019
Gautam Gambhir Chris Lynn (184) vs GL in IPL 2017
KL Rahul Mayank Agarwal (183) vs RR in IPL 2020
Ruturaj Gaikwad Devon Conway (182) vs SRH in IPL 2022
#IPL2022 #Cricket pic.twitter.com/Fh1oZe9O0n
— Wisden India (@WisdenIndia) May 2, 2022
ऋतुराज और कॉनवे के बीच हुई ओपनिंग साझेदारी ने चेन्नई के लिए ना सिर्फ गेम बनाया बल्कि जीत की राह भी तैयार करने का काम किया.