नवाबगंज
चौरासी कोसी परिक्रमा के सर्वाकार महंत गया शरण परिक्रमा मार्ग में आई कठिनाइयों को लेकर व्यथित दिखे। विशेष रूप से गोंडा जनपद में सड़कों की दयनीय स्थिति पर टिप्पणी करते हुए महंत ने कहा कि अधिकांश परिक्रमार्थी नंगे पैर चलते हैं। शासन-प्रशासन द्वारा अनेक घोषणाओं के बाद भी अधिकांश रास्ते ऊबड़ खाबड़ और अर्धनिर्मित हैं।
उन्होंने क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि अमदही मार्ग में लगभग पांच किलोमीटर तक पत्थर रोडो़ं से परिक्रमार्थियों के पैर जख्मी हो गए। ज्यादातर स्थलों पर चिकित्सा संबंधी सामग्री के अभाव से भी चोटहिल और पीड़ित परिक्रमार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अति शीघ्र चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को सुलभ और कष्टरहित बनाने के लिए मार्ग का चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण किया जाए।
इसी के साथ ही रास्ते में शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था हो। प्रत्येक किलोमीटर पर टीन शेड एवं साफ सुथरे शौचालय का निर्माण किया जाए। महंत ने कहा कि सुदृढ़ व्यवस्था से लोगों में चौरासी कोसी परिक्रमा के प्रति रुचि बढ़ेगी और धर्म के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का भाव उत्पन्न होगा।