City Headlines

Home Uncategorized चीन ने अमेरिका के एफ-35 ऑफर पर जताई चिंता, कहा- ‘इंडो-पैसिफिक शांति और विकास का उदाहरण’

चीन ने अमेरिका के एफ-35 ऑफर पर जताई चिंता, कहा- ‘इंडो-पैसिफिक शांति और विकास का उदाहरण’

by Suyash Shukla

बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान ऑफर किया, जिसे लेकर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा कि एशिया-पैसिफिक क्षेत्र “शांति और विकास का शानदार उदाहरण” है, न कि भू-राजनीतिक खेलों का अखाड़ा।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “किसी को भी देशों के बीच रिश्तों और सहयोग में चीन को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए, और न ही गुटबाजी और टकराव को बढ़ावा देना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि विशेष समूह बनाने और भू-राजनीतिक खेलों में शामिल होने से सुरक्षा नहीं मिल सकती और इससे एशिया-प्रशांत और पूरी दुनिया की शांति और स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

चीन की इस प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट होता है कि वह इस प्रकार के सैन्य प्रस्तावों को क्षेत्रीय तनाव बढ़ाने के रूप में देखता है और इसे शांति और स्थिरता के लिए खतरे के रूप में प्रस्तुत करता है।