बख्शी का तालाब
बीकेटी विकास खंड कार्यालय पर तैनात चार ग्राम विकास अधिकारियों को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर तीन लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। बीकेटी थाने पर बुधवार को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बीकेटी विकास खंड कार्यालय पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी आलोक चौधरी ने बताया आठ मई की सुबह 8:14 बजे उनके मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। ऐसे ही मैसेज विकास खंड कार्यालय पर तैनात उनके सहयोगियों में नमिता सिंह को 9 मई को उनके के मोबाइल फोन पर भेजे गये मैसेज में तीन लाख रुपये की फिरौती की माग की गई।
बता दें कि धमकी में कहा गया दो दिन में रुपये मोबाइल पर न भेजे गये तो गोली मार दूंगा। इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, पूजा कुमारी,अभय उपाध्याय को भी मैसेज भेजकर धमकी दी गई है। ग्राम विकास अधिकारी आलोक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राना ने बताया ग्राम विकास अधिकारियों को धमकी के मामले में जांच की जा रही है।