लखीमपुर
भीरा थाना क्षेत्र के गांव पडरिया में मंगलवार को दोपहर बाद गैस सिलिंडर फटने से फूस के घर में आग लग गई। आग ने पड़ोस के पांच और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी हद तक प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पाया गया। घटना में ओमप्रकाश,लेखराम, रामपाल, धर्मेश, राजबहादुर, प्रदीप कुमार का घर जलकर राख हो गया।
सभी पीड़ित परिवार मेहनत मजदूरी पर ही आश्रित हैं। घटना की सूचना मिलने पर भीरा पुलिस व संबंधित लेखपाल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित रामपाल ने बताया कि दोपहर के समय खाने बनाने के बाद रख दिया गया था उसके कुछ ही समय बाद अचानक सिलिंडर ब्लास्ट होकर करीब सौ मीटर दूर जा गिरा।
गनीमत रही इस घटना में कोई जख्मी या अप्रिय घटना नहीं घटी। आग की लपटों ने चंद समय में भयावह रूप ले लिया। देखते ही देखते छः घर जलकर राख हो गए। घटना में पीड़ित रामपाल के बैंक से निकाल कर लाये पैसे चौदह हजार रुपये भी जलकर राख हो गए साथ ही पीड़ितों का अनाज कपड़ा सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है। सभी पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए हैं
सरकार ने उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं के चलते हर घर में सिलिंडर उपलब्ध करा दिए हैं लेकिन इससे संबंधित गैस एजेंसियों की लापरवाही आए दिन लोगों पर भारी पड़ती है गैस सिलिंडर फटने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी शाहपुर ग्राम पंचायत के ढकिया कला में भी इसी तरह कुछ सिलिंडर फटने से हादसा हुआ था जिसमें कई घर जलकर राख हो गए थे जिसमें एक महिला भी जख्मी हो गई थी