उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक मूक-बधिर यानी गूंगी पत्नी ने अपने सो रहे पति की जीभ दांतों से काट दी. दर्द से पति चीखने लगा और मुंह से खून बहने लगा. चीखें सुनकर घर में सो रहे अन्य लोग भी उठ गए. आनन-फानन लोग पति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पति का कसूर सिर्फ इतना था कि पत्नी उसे उठा रही थी, लेकिन पति सो रहा था.
मामला शीशगढ़ के गांव बल्ली का है. यहां रहने वाले श्रीपाल मौर्य खेती और मजदूरी का काम करते हैं. परिवार वालों ने बिहार की रहने वाली एक गूंगी युवती से एक साल पहले उसकी शादी करवा दी थी. दोनों के बीच में बड़ा प्रेम था. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. ग्रामीण वासियों का कहना है कि कभी भी पति और पत्नी के बीच कोई भी लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था.
तड़पते हुए श्रीपाल कमरे से भागा
अपनी पत्नी के इस हमले से श्रीपाल लहूलुहान हो गया. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. परिजनों ने आवाज सुनी और किसी तरह दरवाजा खुलवाकर श्रीपाल को बाहर निकाला. परिजन उसे निजी अस्पताल होम लेकर गए. जहां श्रीपाल का इलाज चल रहा है. हालांकि, अभीतक इसके बारे में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है.
फेसबुक फ्रेंड संग फरार हुई महिला
बता दें, बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक महिला अपने पति को छोड़ फेसबुक फ्रेंड के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की दोस्ती फेसबुक पर दूसरे समुदाय के युवक से हो गई थी. दोनों की दोस्ती इस कदर बढ़ गई कि महिला पति को बताए बिना छिप-छिपकर उससे मिलने लगी. जब महिला के सामान से उसके पति को समुदाय से जुड़ी कुछ सामग्री मिली तो उसने इसकी शिकायत तुरंत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की. इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसी दौरान महिला पति को छोड़ अपने दो बच्चों के साथ फेसबुक फ्रेंड के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस मामले में टालमटोल कर रही है.