सिरौलीगौसपुर
सिरौली गौसपुर के गिदरापुर गांव की एक महिला को ईएमटी ने एंबुलेंस में प्रसव कराया है। बता दें कि मंगलवार दोपहर को गिदरापुर गांव की एक महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद परिवारजनों ने एंबुलेंस बुलाकर उसको सीएससी सिरौलीगौसपुर को लेकर निकल पड़े। जहां पर हॉस्पिचल पहुंचने से पहले ही महिला ने एबंलेंस में ही प्रसव किया।
बता दें कि गिदरापुर गांव से सीएससी के बीच करीब 12 किलोमीटर की दूरी है। स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी मरौचा गांव पहुंची ही थी की महिला गुड़िया पत्नी चुन्नेलाल को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। इतने में गाड़ी में मौजूद ईएमटी क्रेश यादव व चालक रमेश कुमार ने बड़ी सूझबूझ के साथ महिला की नार्मल डिलीवरी कराई। उसके बाद सब सेंटर बदोसराय में दोनों को भर्ती कराया जहां पर तैनात एएनएम ज्योति यादव ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं।
ईएमटी ने बताया की महिला को सुबह से प्रसव पीड़ा हो रही थी मगर एंबुलेंस गाड़ी बुलाने में देर कर दी। मरौचा और कोटवाधाम के बीच मे महिला को तेज का दर्द हुआ उसके बाद चालक से गाड़ी रुकवा कर उसकी नार्मल डिलीवरी कराई गई। जहां पर अब मां और शिशु दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें जरूरी ट्रीटमेंट दी जा रही है।