सुल्तानपुर
जयसिंहपुर के गोपालपुर भीटी गांव में मंगलवार की सुबह चर रही गाय के मुंह में विस्फोटक दग गया। ब्लास्ट होने से कान्हापुर निवासी शांति देवी की गाय का मुंह फट गया। शांति देवी ने बताया कि उनकी गाय भीटी गांव की तरफ चरने गयी थी।
इसी दौरान खेत के मेड़ पर घासों के बीच छुपा कर रखा हुआ विस्फोटक या फिर देशी बम गाय के मुंह में दग गया। जिससे उसका जबड़ा फटकर लटक गया। घायल बदहवास गाय भागकर घर के खूंटे पर पहुचीं तो उसकी दशा देख लोग चकित हो गए। तुरन्त पशु चिकित्सक को बुलाकर गाय का इलाज किया गया।
मुंह घायल होने की वजह से गाय कुछ भी खाने पीने में असमर्थ है। जयसिंहपुर कोतवाली के एसआई अनिल अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर कर लोगों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि गोपालपुर, कान्हापुर ,भीटी,अठैसी व अगल बगल के गावों में जंगली सूकरों का शिकार करने वाले लोग खेतों के आसपास घातक विस्फोटक रख देते हैं। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।