City Headlines

Home Uncategorized गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 27 नक्सली मारे गए, 1 करोड़ के इनामी जयराम भी ढेर

गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 27 नक्सली मारे गए, 1 करोड़ के इनामी जयराम भी ढेर

by Suyash Shukla

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की है। 19 जनवरी की रात को शुरू हुए ऑपरेशन में अब तक 27 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। इस ऑपरेशन में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और एसओजी के जवानों ने मिलकर नक्सलियों पर कड़ी कार्रवाई की। ड्रोन की मदद से नक्सलियों की स्थिति पर नजर रखी गई और दुर्गम इलाके में घेराबंदी करके उन्हें मार गिराया गया।

ऑपरेशन का विवरण:
यह ऑपरेशन ओडिशा की सीमा से लगे कुल्हाड़ी घाट रिजर्व वन में किया गया, जहां खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सली छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने 19 जनवरी की रात को संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें डीआरजी, सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ के कोबरा कमांडो और ओडिशा के एसओजी के जवानों ने भाग लिया। यह इलाका अत्यंत दुर्गम था, जिसमें पहाड़ और घने जंगल थे और रास्ते भी खतरनाक थे। जवानों को तीन किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़ने के बाद नक्सलियों का सामना करना पड़ा।

IED और हथियार बरामद:
सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं। जवानों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और IED बरामद किए। एक सेल्फ-लोडिंग राइफल भी मिली। इसके बाद, छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर भालू डिग्गी में गोलीबारी फिर से हुई, जिसमें 20 से अधिक नक्सली मारे गए।

जंगली इलाके में घेराबंदी:
भालू डिग्गी का जंगली इलाका बहुत ही दुर्गम था। करीब 1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर लिया। इस इलाके में कोई पक्का रास्ता नहीं था, और सुरक्षाबलों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। ड्रोन की मदद से नक्सलियों पर लगातार नजर रखी गई, जिससे जवानों को बड़ा फायदा हुआ।

जवान की बहादुरी:
इस मुठभेड़ में एक एसओजी जवान के पैर में गोली लगी, जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर लाया गया। इस ऑपरेशन में जवानों ने अपनी बहादुरी और सूझबूझ का प्रदर्शन किया।

सुरक्षाबलों की सराहना:
छत्तीसगढ़ के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने इस सफलता को बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि मारे गए नक्सलियों में जयराम उर्फ चलपति भी था, जो भाकपा (माओवादी) का केंद्रीय समिति सदस्य था। इस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों की बहादुरी की सराहना की।