City Headlines

Home Health खैराबाद में लोगों को नहीं मिल रहा साफ पानी, हैंडपंप दे रहे दुर्गंधयुक्त पीला पानी

खैराबाद में लोगों को नहीं मिल रहा साफ पानी, हैंडपंप दे रहे दुर्गंधयुक्त पीला पानी

by City Headline

सीतापुर

सीतापुर के खैराबाद में लोगों को पीने के साफ पानी नहीं मिल रहा है। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 390 हैंडपंप हैं। इनमें 60 प्रतिशत से अधिक हैंडपंप दुर्गंधयुक्त पीला पानी दे रहे हैं। लोग पीने के पानी की बड़ी समस्या बताते हैं। महेंद्री टोला के प्रसून मिश्र कहते हैं बीएसएनएल टावर के पास हैंडपंप है, पानी कम देता है और पानी रखने पर पीला हो जाता है।

भूलनपुर के लक्ष्मण जायसवाल व दिलीप जायसवाल ने कहा, नई बाजार में हैंडपंप पीला पानी दे रहा है। पानी में दुर्गंध भी आती है। बाजार में हैंडपंप होने से काफी लोग इससे अपनी प्यास बुझाते थे लेकिन, अब व्यापारी पानी का इंतजाम कर दुकान आते हैं।

वहीं मियां सरांय के चांद ने बताया, टेड़वा तालाब के पास हैंडपंप है। हैंडपंप का पानी दुर्गंध वाला पीला होने का कारण यह है कि फैक्ट्रियों का दूषित पानी तालाब में गिरता है।

Leave a Comment